Basant Panchami Wishing Script Blogger Free Download 2023

यदि आप Blogger Par Festival Wishing Website बनाना चाहते हैं तो आज की इस जानकारी पर हम आपको Basant Panchami की Wishing Website Blogger पर बनाना बताने वाले हैं । Basant Panchami Wishing Website Kaise Banaye इसकी पूरी कम्पलीट जानकारी हमने नीचे बताई हुई है आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।
Basant Panchami Wishing Script Blogger Free Download 2023

बसंत पंचमी विशिंग स्क्रिप्ट कैसे बनायें

यदि आप Blogger Par Festival Wishing Website बनाना चाहते हैं तो आज की इस जानकारी पर हम आपको Basant Panchami की Wishing Website Blogger पर बनाना बताने वाले हैं । Basant Panchami Wishing Website Kaise Banaye इसकी पूरी कम्पलीट जानकारी हमने नीचे बताई हुई है आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।

Happy Basant Panchami Wishing Website Kaise Banaye

Basant Panchami की Wishing Website बनाने के लिये आपको तीन स्टेप्स को फॉलो करने होंगे ।

1.Download Basant Panchami Wishing Script

2.ब्लॉगर पर ब्लॉग बनायें

3.Script इनस्टॉल करें

Download Basant Panchami Wishing Script 2023

सबसे पहले हम बात करते हैं Wishing Script की , तो आपको पहले Basant Panchami की एक Wishing Script की आवश्यकता होगी । जिसे आप नीचे दी गई  Download बटन पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं , और अगर आप इस स्क्रिप्ट का डेमो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Demo बटन पर क्लिक करके इसकी डेमो देख सकते हैं ।

Basant Panchami Wishing Script Download कैसे करें 

बसंत पंचमी की विशिंग स्क्रिप्ट को डाउनलोड करने की प्रक्रिया थोड़ी कुछ अलग है , इस लिये पहले आपको जान लेनी चाहिये कि आप इस स्क्रिप्ट को किस तरीके से डाऊनलोड कर सकते हैं ।
1. Basant Panchami Wishing Script Download करने के लिये पहले आप  Download बटन के ऊपर क्लिक करें ।
2. उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा और यहाँ पर आपको पहले लॉगिन करना होगा , तभी आप इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं ।
              अगर इस वेबसाइट पर आपका एकाउंट पहले से है तो आप यहाँ पर लॉगिन करके इस स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर लीजिये और अगर आपने इस वेबसाइट पर अपना एकाउंट कभी नहीं बनाया तो आप यहाँ अपना एकाउंट बना लीजिये ।
3. जैसे ही यहाँ पर आप अपना एकाउंट बना लेती हैं उसके बाद टाइटल के जस्ट नीचे स्क्रिप्ट डाउनलोड करने का बटन हाईलाइट हो जायेगी जिस पर आप क्लिक करके स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं ।

Blogger पर ब्लॉग बनायें

विशिंग स्क्रिप्ट को इनस्टॉल करने के लिये हमें एक प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होगी , जहाँ पर हम अपना Wishing Script  को इनस्टॉल करेंगे , तो हम यहाँ Script इंस्टालेशन के लिये ब्लॉगर को चुनते हैं क्योंकि यह जो स्क्रिप्ट है वह Blogger के लिये है , तो चलिये हम आपको बताते हैं कि Blogger पर ब्लॉग कैसे बनाते हैं ?
हालांकि Blogger पर ब्लॉग बनाना बहुत आसान है अगर आपको Blogger पर ब्लॉग बनाना नहीं आता तो आज जान लीजिये ।
1. Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिये आप ब्राऊजर में टाइप करें blogger.com और इसे ओपन करें ।
2. यदि आपने इससे पहले Blogger पर ब्लॉग कभी नहीं बनाया तो आपको यहाँ पर साइनइन करने के लिये कहा जायेगा और यदि आप इससे पहले ब्लॉग बना चुके हैं तो आपको यह सब करने की आवश्यकता नहीं है अगर आप उसी जीमेल पर लॉगिन करेंगे जिससे पहले आपने ब्लॉग बना चुके होंगे तो ।
4. उसके बाद आप New Blog के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
5. उसके बाद आप यहाँ पर अपने ब्लॉग का टाइटल टाइप करें और नीचे Next के ऊपर क्लिक करें ।
 
6. इसके बाद आप यहाँ पर अपने ब्लॉग का एड्रेस चुने जो भी आप रखना चाहते हैं और नीचे Save के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये ।
 
इतना करते ही आपका ब्लॉग Blogger पर बनकर तैयार हो जायेगा ।

Basant Panchami Wishing Script Installation

Blogger पर ब्लॉग बनाने के बाद आप आपको अपना Wishing Script इनस्टॉल करना होता है , तो Script इनस्टॉल कैसे किया जाता है उसकी पूरी कम्पलीट जानकारी हमने नीचे बताई हुई है ।
1. Wishing Script Install करने के लिये Blogger के डैशबोर्ड में आप Theme के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
 
2.  उसके बाद आप Contempo Pink थीम को सिलेक्ट करें और Apply के ऊपर क्लिक करें ।
इससे आपके ब्लॉग थीम चेंज हो जायेगी ।
 
3. अब यहाँ पर CUSTOMIZE जस्ट साइड में आपको एक आइकॉन मिलेगा आपको उसके क्लिक कर देना है और Switch to first generation Classic theme के ऊपर क्लिक करें ।
4. उसके बाद SWITCH WITHOUT A BACKUP के ऊपर क्लिक करें ।
5. अब EDIT HTML के जस्ट साइड में दी गई आइकॉन के ऊपर क्लिक करें और Change NavBar के ऊपर पर क्लिक करें ।
6. उसके बाद आप यहाँ Blue ऑप्शन की जगह Off ऑप्शन को सिलेक्ट करें और नीचे SAVE के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
7. अब आप EDIT HTML के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
8. इसके बाद आपके सामने सोर्स कोड दिखाई देगा तो आप इन सभी कोड को सिलेक्ट करके इन सभी कोड को डिलीट कर दीजिये और आपने जो स्क्रिप्ट डाउनलोड किया है उसे नोटपैड पर ओपन करके उस कोड को कॉपी करके यहाँ पर पेस्ट कर दीजिये और ऊपर राइट साइड में सेव करने का आइकॉन दिया गया है , आप उसके ऊपर क्लिक करके इसे सेव कर दीजिये ।
इतना सब करते ही आपका स्क्रिप्ट सुक्सीसफुल्ली इनस्टॉल हो जायेगी , चेक करने के लिये View Blog के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना इनस्टॉल किया हुआ विशिंग स्क्रिप्ट चेक कर सकते हैं ।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी समझ में आ गई होगी , और अगर आपको अभी भी कोई चीज समझ मे नहीं आया हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।
           यदि आप पब्लिक सपोर्ट चाहते हैं तो आप https://ask.hindisahayata.in पर जायें ।

0/Post a Comment/Comments