Duplicate Voter ID Card Ke Liye Apply Kaise Kare

अगर आपका Voter ID Card खोया गया है या खराब हो गया है या अपने Voter ID Card में करेक्शन करने के लिये अप्लाई किया था , और Voter ID Card में करेक्शन तो हो गया है लेकिन आपको नया Voter ID Card नहीं मिला है , तो इन सभी स्थितियों में आप रिप्लेसमेंट ऑफ Voter ID Card के लिये ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं । आज के इस पोस्ट पर मैं आपको अपने मोबाइल फोन से Voter ID Card रिप्लेसमेंट कराने का पूरा कम्पलीट प्रॉसेस बताने वाला ।


Duplicate Voter ID Card कैसे बनवायें

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनवाने की पूरी कम्पलीट प्रोसेस नीचे बताई गई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये , जिसकी मदद से आप अपना खोया हुआ वोटर आईडी कार्ड का डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं ।

Voter HelpLine एप्प डाउनलोड करें

डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिये सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से Voter HelpLine App को डाउनलोड करना होगा । आप इस एप्प को प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं , यदि आप इस एप्प को यहाँ से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यहाँ पर क्लिक कीजिये ।

Duplicate Voter ID Card के लिये अप्लाई करें

प्लेस्टोर से Voter Helpline एप्प को डाउनलोड कर लेने के बाद आप इस एप्पलीकेशन को ओपन करें ।
● उसके बाद आप "I Agree" टर्म्स को एक्सेप्ट कर लेना है उसके बाद "Next" पर क्लिक कर देना है ।
● इसके बाद आपके सामने लॉगिन करने का पेज ओपन होगा , यदि आप लॉगिन करना चाहें तो कर सकते हैं , अन्यथा नीचे "SKIP LOGIN" के ऊपर क्लिक करें ।
● इसके बाद आप "FORMS" पर क्लिक करें ।
● उसके बाद आपको सबसे नीचे ऑप्शन मिलेगा "issue of Replacement Elector's Photo Identity Card (EPIC)" आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
● इसके बाद आपको यहाँ पर अपना नाम टाइप कर दीजिये उसके बाद "OK" पर क्लिक कीजिये ।

उसके बाद आपके सामने डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड अप्लाई का प्रॉसेस स्टार्ट हो जायेगा बस आप "Let's Start" पर क्लिक करें ।
● इसके बाद यदि आपके पास वोटर आईडी नम्बर है तो "Yes" करेंगे नहीं तो "No" पर क्लिक करें ।

नोट:- ध्यान रहे यदि आप इस ऑप्शन में "No" को सिलेक्ट करते हैं , तो आपको अपना वोटर आईडी नम्बर पाने के लिये आपको कुछ डिटेल्स फील करना पड़ेगा , जैसे कि :- आपका नाम , पिता का नाम , उम्र , राज्य , जिला और विधानसभा उसके बाद आपको अपना वोटर आईडी कार्ड की डिटेल्स मिलेगी , बेहतर ऑप्शन है कि आप अपना वोटर आईडी नम्बर अपने पास रखें इस प्रॉसेस को करते समय ।

● आपका वोटर आईडी डिटेल्स जब आपके सामने आ जाये तब आप नीचे "Next" पर क्लिक करें ।

अपना पूरा एड्रेस भरें

इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपना पूरा एड्रेस भरना होगा जैसे कि :-

  • मकान नम्बर
  • आपका एरिया
  • पोस्ट ऑफिस
  • पुलिस स्टेशन
  • पिन कोड

● इतना सब डिटेल्स भर लेने के बाद आप नीचे "Next" पर क्लिक करें ।
उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा , जिसमें आपको बताना होगा कि आप नया वोटर आईडी कार्ड क्यों मंगाना चाहते हैं ?
यदि आपका वोटर आईडी कार्ड खोया गया है तो आप रीजन में "Lost" डाल दीजिये , और यदि अपने वोटर आईडी कार्ड को करेक्शन कराया है तो आप "Voter ID Correction" टाइप कर दीजिये ।
इसके बाद नीचे आप को और भी कुछ डिटेल्स डालना है :-

  • जेंडर
  • मोबाइल नम्बर
  • इमेज आईडी
  • जन्मतिथि

● इतना सब कर लेने के बाद आप नीचे "Next" पर क्लिक करें ।
● इसके बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेगा ,

  1. I Will Collect Voter ID From VRC/CSC.
  2. I will to receive my Voter ID by post.
  3. I will collect Voter ID from BLO.

  1. पहला ऑप्शन में आप अपना वोटर आईडी कार्ड VRC या CSC सेंटर पर जाकर कलेक्ट कर सकते हैं ।
  2. दूसरा ऑप्शन में आप अपना वोटर आईडी कार्ड बाई पोस्ट अपने एड्रेस पर मंगा सकते हैं ।
  3. तीसरा ऑप्शन में आप अपना वोटर आईडी कार्ड अपने BLO के पास से ले सकते हैं ।

आप अपने हिसाब से इन तीन ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिये उसके बाद "Next" पर क्लिक करें ।

इसके बाद आपको 25 रुपये का पेमेंट करना होगा , लेकिन अभी इसमें ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन ऐड नहीं किया गया है , जिस टाइम यदि आप डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के लिये अप्लाई करेंगे और उस टाइम यदि आपको ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन मिलता है , तब आप उस समय अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन 25 रुपये का पेमेंट करना होगा , और यदि आप offline Payment का ऑप्शन सिलेक्ट करेंगे तो आपको VRC याने Voter Registration Center पर जाकर 25 रुपये का पेमेंट करना होगा ।

● उसके बाद आप "Next" पर कर दीजिये ।
● इसके बाद आपके सामने डिक्लेरेशन का पेज ओपन होगा , आप यहाँ पर अपना नाम और अपनी जगह का नाम टाइप करें उसके बाद "Done" पर क्लिक करें ।
● इसके बाद आपके सामने पूरी कम्पलीट एप्पलीकेशन आ जायेगी आप इसे एक बार रीड कर के चेक कर लीजिये , उसके बाद "Confirm" पर क्लिक करें ।

उसके बाद आपकी एप्पलीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगी और आपको एक रिफरेन्स नम्बर दे दिया जायेगा , आप इस रिफरेन्स नम्बर को किसी सेफ जगह पर लिखकर रख लीजिये , ये नम्बर आपको आपके एप्पलीकेशन का स्टेटस ट्रैक करने में काम आयेगा साथ ही जब आप VRC पर जायेंगे Payment करने के लिये तब आपको इस रिफरेन्स नम्बर को वहाँ बतानी होगी ।
अपने आसपास का VRC आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं ।

Track Duplicate Voter ID Card Status

अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड एप्पलीकेशन का स्टेटस चेक करने के लिये आप Voter HelpLine App के मैन होमस्क्रीन पर दी गई ऑप्शन "EXPLORE" पर क्लिक करें ।

  1. उसके बाद आप "status of application" पर क्लिक कीजिये ।
  2. इसके बाद आप यहाँ पर अपनी रिफरेन्स नम्बर टाइप करें उसके बाद "Track Status" पर क्लिक करें ।

एक बार आपकी एप्पलीकेशन एक्सेप्ट हो जाने के बाद वोटर आईडी कार्ड आपके एड्रेस पर बाई पोस्ट सेंड कर दिया जायेगा , इसमें लगभग तीन माह का समय लग जाता है , तो आपको इंतजार करना होगा आपके वोटर आईडी कार्ड आपके एड्रेस पर आने तक ।


Article Source From Hindi Sahayata

0/Post a Comment/Comments