अगर आप Free SEO Tools Website बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको Best free SEO tools वेबसाइट बनाने की पूरी कम्पलीट जानकारी बताने वाले हैं , जहाँ पर आप यूजर को 50+ Free SEO Tools List को यूज करने की फैसिलिटी आप यूजर को प्रोवाइड करेंगे , जहाँ पर यूजर Free SEO Checker , SEO site checkup कर सकता है , इससे आपके वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ेगी , यूजर्स बढ़ेंगे और साथ में आपकी कमाई भी होगी । तो Free SEO Tools Website कैसे बनाते हैं उसकी पूरी जानकारी आज हम आपको बताने वाले हैं ।
SEO Tools क्या है ?
सबसे पहले हम बात करते हैं कि SEO क्या है , देखिये SEO का मतलब होता है Search Engine Optimization ( SEO ) सबसे पहले मैं आपको बता देता हूँ कि SEO हमारे Blog के लिये क्यों जरूरी है ? और यह क्या काम आता है ?
जब भी हम Google में कुछ Search करते हैं मान लीजिये जैसे कि मैं Google पर Hindi Sahayata Search किया तो Google अपने Search Result में Hindi Sahayata के बहुत सारे रिजल्ट हमारे सामने Show कर देता है , तो इस पहले पेज में Google ने Top10 Result हमारे सामने Show किये हैं । तो SEO हमारे Blog को इस टॉप 10 Result में लाने के काम आता हैं और SEO की मदद से Google हमारे Blog को आसानी से Search कर पाता है और उसको यहाँ top 10 Result में show करता है , और अपने ब्लॉग के सभी पोस्ट को इसी तरह टॉप 10 सर्च रिजल्ट में लाने के लिये यूजर Free keyword research tool पर कीवर्ड Research करने के लिये SEO Tools का इस्तेमाल करता है ।
Free SEO Tools वेबसाइट कैसे बनाये ?
SEO Tools Website बनाने के लिये आपको तीन स्टेप्स को फॉलो करना होता है , जिसकी मदद से आप Free SEO Tools Website को बना पायेंगे ।
- डोमेन नेम
- Hosting
- SEO Tools Script
Domain Name खरीदें
इस टूल्स को बनाने के लिये पहले आपको एक वेबसाइट नेम परचेस करना होगा , इसे डोमेन नेम भी कहा जाता , डोमेन नेम आपके वेबसाइट तक पहंचने का एक एड्रेस होता , Example : google.com , youtube.com और websahayata.in जिसमें से Google , YouTube और WebSahayata आपके वेबसाइट का नाम है .com और .in ये डोमेन का नाम होता है । डोमेन नेम परचेस करने के लिये आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत से वेबसाइट्स मिल जायेगी , जहाँ से आप अपना डोमेन नेम काफी कम कीमत पर रजिस्टर्ड करा सकते हैं । डोमेन नेम परचेस कैसे किया जाता है , इस के बारे में आप सभी लोगों को पता है , यदि आपको अभी भी डोमेन नेम परचेस करना नहीं आता तब आप YouTube पर ओस टॉपिक के बारे में सर्च कर सकते हैं , वहाँ पर आपको एक से बढ़कर एक वीडियो मिल जायेंगे ।
Hosting खरीदें
SEO Tools Website की डेटा रखने के लिये आपको इंटरनेट पर स्पेस की जरूरत होती है , उसे होस्टिंग कहा जाता है । आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत से अच्छे -अच्छे वेबसाइट मिल जायेंगे , जो बहुत ही कम कीमत पर आपको होस्टिंग प्रोवाइड कर देगा , जिनमें से Mico Hosting , GoViralHost और Hostgator एक बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ पर आप काफी कम कीमत पर Web Hosting परचेस कर सकते हैं । Web Hosting कैसे परचेस करें ? इसके बारे में आपको काफी सारे टूटोरियल वीडियो आपको YouTube पर मिल जायेंगे , आप YouTube की मदद से कोई से भी अच्छा सा होस्टिंग परचेस कर लीजिये ।
Link Domain With Hosting
अगर आपने डोमेन और होस्टिंग अलग - अलग वेबसाइट से परचेस किया तब आपको होस्टिंग और डोमेन को लिंक करना होता है , तभी आपका डोमेन नेम आपके वेब होस्टिंग के साथ काम करेगा , और अगर आप होस्टिंग और डोमेन एक ही वेबसाइट पर परचेस किया है , तब आपको यह सब करने की जरूरत नहीं होती है ।
यदि आप डोमेन नेम Godaddy की वेबसाइट से परचेस किया तो godaddy में जाकर होस्टिंग और डोमेन को कैसे लिंक किया जाता है उसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है ।
- होस्टिंग को डोमेन के साथ लिंक करने के लिये अपने डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें ।
- उसके बाद आप "My Account" पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आप "My Domains" पर क्लिक करें ।
- उसके बाद आप जिस डोमेन को होस्टिंग के साथ लिंक करना चाहते उसके ऊपर क्लिक करें ।
- उसके बाद आप "Manage DNS" के ऊपर क्लिक करें ।
5. उसके बाद आप थोड़ा नीचे आयेंगे और "Nameserver" के ऑप्शन में बाई डिफॉल्ट godaddy का nameserver पहले से add है आप "change" के ऊपर क्लिक करें ।
#6. उसके बाद "I'll use my own nameservers" को सिलेक्ट करें ।
#7. इसके बाद आप अपना nameserver पर इस तरह ऐड करें नीचे इमेज को फॉलो कीजिये ।
#8. उसके बाद नीचे "Save" पर क्लिक करें ।
इतना सब कर लेने के बाद आपका डोमेन आपके होस्टिंग के साथ लिंक हो जायेगा । और हो सकता है nameserver अपडेट होने में कभी-कभी 24 घण्टे लग जाता है ।
Download SEO Tools Script
इतना सभी स्टेप्स को फॉलो कर लेने के बाद अब आपको एक SEO Tools Script को जरूरत होगी ।
AtoZ SEO Tools Script एक बढ़िया स्क्रिप्ट है जो काफी ज्यादा पॉपुलर स्क्रिप्ट है , और मार्केट में इसकी सैलिंग अच्छी खासी हो रही है , आप इस स्क्रिप्ट को codecanyon.net से परचेस कर सकते हैं । इसमें काफी सारे टूल्स 50+ से ज्यादा टूल्स इसमें दी गई है , जोकि यूजर्स को आप फ्री में प्रोवाइड करेंगे । AtoZ SEO Tools Script की फीचर्स नीचे दी गई है , आप एक बार इन फीचर्स को जरूर देखें ।
AtoZ SEO Tools Script Features
- User Management System
- Oauth Login System Included (Twitter, Facebook and Google )
- Fully translatable to any language
- Track your visitors traffic and input queries
- Fully SEO-friendly URLs
- Captcha protection system for SEO Tools
- One-Click Ads integration
- Powerful admin control panel
- Easy Maintenance Mode
- Google analytics support
- Responsive design
- Inbuilt Sitemap Generator
- Advance Mailer for Account Activation, Password reset etc..
- Support both SMTP and Native PHP mail
- Contact page for visitors to contact you easily
- Create unlimited custom pages
- Add-ons Support
- Support Theme customization / Custom coded themes
- Two Simple Themes included on the Package!
- Inbuilt Easy Installer Panel
- Google SEO tools
- Free SEO services
- Tools for optimization
- Free keyword research tool
List of SEO Tools
|
|
इस स्क्रिप्ट को आप नीचे दी गई "Preview" बटन पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट का आप डेमो देख सकते हैं , और इस स्क्रिप्ट को Download करने के लिये नीचे दी गई "Download" बटन पर क्लिक करके इसको डाउनलोड कर सकते हैं ।
स्क्रिप्ट डाउनलोड करने के बाद आप उस स्क्रिप्ट को अपने कंप्यूटर पर पहले एक्सट्रेक्ट कर लीजिये । इसके बाद आपको फोल्डर के अंदर एक अपलोड नाम से एक फोल्डर मिलेगा , जिसके अंदर SEO Tools की सभी डेटा फाइल्स है , आप इसे zip file में कम्प्रेस करके अपने कंप्यूटर पर सेव कर लीजिये ।
Create MySQL® Database
SEO Tools Script इनस्टॉल करने के लिये पहले आपको एक डेटाबेस यूजर बनाना होता है , ताकि आपके SEO Tools वेबसाइट की सभी डेटा उस यूजर के पास स्टोर होता रहे ।
डेटाबेस बनाने के लिये पहले आपको अपने cPanel पर करना होगा ।
1. उसके बाद आप अपने पैनल में MySQL® Database Wizard को सर्च करें ।
2. अब आपको यहाँ पर डेटाबेस का नाम टाइप करना है और नीचे Next Step के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
3. इसके बाद आप यहाँ पर डेटाबेस का यूजरनेम टाइप करें और नीचे अपना पासवर्ड बनायें जो आप चाहते हैं उसके बाद आप नीचे Create User के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
4. अब यहाँ पर आप ALL PRIVILEGES को सिलेक्ट करें और नीचे Next Step पर क्लिक करें ।
इसके बाद आपका डेटाबेस सुक्सीसफुल्ली बन जायेगी , आप चाहें तो अपना डेटाबेस और पासवर्ड को नोटपैड पर सेव कर सकते हैं ।
Install SEO Tools Script
इतना सब कर लेने के बाद आपको SEO Tools Script को अपने पैनल पर इनस्टॉल करना होता है , उसके बाद आप अपने Free SEO Tools Website को लाइव करेंगे ।
Step 1. स्क्रिप्ट इनस्टॉल करने के लिये पहले आप अपने cPanel पर लॉगिन करें ।
Step 2. उसके बाद आप "public_html" पर क्लिक करें ।
Step 3. उसके बाद आपको टॉप ऊपर "upload" के नाम से ऑप्शन मिलेगा , आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना ।
Step 4. इसके बाद आप उस अपलोड नाम के zip file को यहाँ पर अपलोड कर दीजिये ।
Step 5. उसके बाद आप इस फाइल पर राइट क्लिक करके आप इसे एक्सट्रेस्ट कर लीजिये ।
Step 6. इसके बाद आप इस upload.zip पर राइट क्लिक करके इसे डिलीट कर दीजिये ।
Step 7. उसके बाद आप अपने डोमेन को ब्राऊजर में टाइप करें और एंटर करें।
Step 7 .इसके बाद आपके सामने SEO Tools Script Installation का पेज ओपन हो जायेगा , तो नीचे "Continue" पर क्लिक करें ।
Step 8. उसके बाद आपको डेटाबेस की डिटेल्स डालने के लिये कहा जायेगा तो आप नीचे इस प्रकार से डिटेल्स को सबमिट करें :-
- यहाँ पर "localhost" टाइप करें ।
- यहाँ पर डेटाबेस का नाम टाइप करें ।
- यहाँ पर डेटाबेस की यूजर नेम टाइप करें ।
- यहाँ पर डेटाबेस का पासवर्ड टाइप करें ।
- यहाँ पर अपने वेबसाइट का लिंक टाइप करें ।
- यहाँ पर License Key पेस्ट करें , लाइसेंस key आपको आपको उसी समय दे दिया जाता है जब आप इस स्क्रिप्ट को परचेस करते हैं ।
- उसके बाद आप नीचे सबमिट पर क्लिक करें ।
Step 9. इसके बाद आपको एडमिन बनाने का पेज ओपन होगा , जहाँ पर आपको एडमिन की डिटेल्स देनी होगी ।
- यहाँ पर एडमिन का नाम टाइप करें ।
- यहाँ पर एडमिन का ईमेल आईडी टाइप करें ।
- यहाँ पर एडमिन का पासवर्ड टाइप करें ।
- उसके बाद आप नीचे "Submit" पर क्लिक करें ।
इसके बाद आप का SEO Tools Website अब Ready हो जायेगी , आप यहाँ पर जितने चाहे उतना चेंजेस कर सकते हैं । अपने वेबसाइट का लुक देखने के लिये आप Index page के ऊपर क्लिक करें और अपने एडमिन पैनल पर जाने के लिये आप "admin panel" पर क्लिक करें ।
तो इस तरह से आप बिना कोडिंग प्रोग्रामिंग जानकारी के बिना बस कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके आप एक Free SEO Tools Website बना सकते हैं । चलिये अब हम बात करते हैं कि आप इस वेबसाइट से पैसे कैसे कमायेंगे ?
SEO Tools Website बनाकर पैसे कैसे कमायें
अब हम बात करते हैं कि आप Free SEO Tools Website बनाकर उससे पैसे कैसे कमायेंगे ।
SEO Tools Website से पैसे कमाने के लिये आपको एडसेंस के एड्स या किसी दूसरी कम्पनी की एड्स लगाकर आप इससे हैंडसम कमाई कर है । लेकिन इससे पहले आपको एडसेंस से अप्रूवल लेना होगा , तभी आपके वेबसाइट पर एडसेंस का एड्स Show होंगे । और यदि आपको एडसेंस अप्रूवल नहीं मिलता है , तब आप किसी दूसरी कम्पनी जैसे bidvertise , adnow , mgid , taboola जैसे बहुत सारे कंपनियां है , जहाँ पर आप एक एकाउंट बनायेंगे , वे आपके वेबसाइट को चेक करेंगे , और आपके वेबसाइट को अप्रूवल दे देंगे , उसके बाद आपको एक कोड दिया जायेगा , उस कोड को आप अपने वेबसाइट पर लगायेंगे , यूजर्स आपके एड्स देखेगा , और आपके एड्स पर क्लिक करेगा , और उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे ।
SEO Tools Website बनाने में कितना खर्चा लगेगा
अब हम बात करते हैं कि इस वेबसाइट को बनाने में आपको कितना खर्चा आयेगा ।
- पहले आपको एक डोमेन नेम परचेस करना होगा , जो आपको एक साल के लिये 99 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच मे मिल जाता है ।
- आपको एक होस्टिंग परचेस करनी होगी , जो आपको एक साल के लिये 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये के बीच मे मिल जाता है ।
तो टोटल आपके हुवे 2000 रुपये । - अगर आपको कोडिंग प्रोग्रामिंग नहीं आती है तो आपको एक स्क्रिप्ट परचेस करना होगा । अगर आप इस स्क्रिप्ट को बनवाने के लिये किसी वेब डिजाइनर से कॉन्टेक्ट करोगे , तो वह आपसे चार पांच हजार रुपये से कम कभी नहीं लेगा , अगर आपको यह स्क्रिप्ट चाहिये तो आप यहाँ पर क्लिक करके इस SEO Tools को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं ।
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी समझ मे आ गई होगी , यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ मे नहीं आया हो और आप मुझसे कुछ पूछ्ना चाहते हैं , तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं , या फिर आप हमारे फोरम वेबसाइट Ask Hindi Sahayata पर जाकर अपना सवाल पूछ सकते हैं ।
Post a Comment