आज के इस जानकारी में , मैं आपको ऐसा तरीका बताने वाला हूँ , जिससे आप Bina Kisi Mobile Number Ke आप कभी भी कहीं भी Unlimited Free Call कर सकते हैं । इससे आप अपने बिजनेस को और भी बढ़ा सकते हैं , अपने कस्टमर को कांटेक्ट करने का एक बहुत ही आसान तरीका प्रोवाइड करके । बस आपको एक QR कोड बनाना है और उसको अपने विजिटिंग कार्ड , शॉप वेबसाइट या किसी भी Advertise मटेरियल पर प्रिंट करा सकते हैं , और कोई भी उस QR कोड को जस्ट स्कैन करके बिना किसी मोबाइल नम्बर के आपको कॉल कर सकता है , तो आज के इस जानकारी पर मैं आपको QR Code बनाने का और उसको यूज करने का कम्पलीट प्रॉसेस बताने वाला हूँ । फ्री कॉल कैसे करें , इंटरनेट कॉल फ्री , Free call , PopTox , Free , call kaise karen , Dusre Number Se call kaise kare इन सब की कम्पलीट जानकारी नीचे बताई गई है ।
Net se Free Call करने के लिये FreeFly881 एप्प डाउनलोड करें
Free Call करने के लिये पहले आपको प्लेस्टोर से FreeFly881 एप्पलीकेशन को डाउनलोड कर लेना , आप Google Playstore पर जाकर FreeFly881 को सर्च कीजिये , यह एप्पलीकेशन आपको स्टोर पर मिल जायेगा , आप इसे इनस्टॉल कर लीजिये , या फिर आप यहाँ पर क्लिक करके भी इस एप्प को प्लेस्टोर से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं ।
इंटरनेट कॉल फ्री के लिये एकाउंट बनायें
FreeFly881 एप्पलीकेशन को डाउनलोड कर लेने के बाद आप को इस एप्पलीकेशन पर एकाउंट बनाना होता है , ताकि आप इस एप्पलीकेशन के फीचर्स का इस्तेमाल कर सकें , तो एकाउंट बनाने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है , आप नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करके इस एप्पलीकेशन में अपना एकाउंट बना सकते हैं ।
- एकाउंट बनाने के लिये पहले आप इस एप्पलीकेशन को ओपन करें ।
- उसके बाद आपको ऊपर "SignUp" का ऑप्शन मिलेगा , उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है ।
- इसके बाद "Select Region" के ऑप्शन में आप "India" को सिलेक्ट करें ।
- उसके बाद आप नीचे वाले ऑप्शन में अपना मोबाइल नम्बर टाइप करें ।
- इसके बाद नीचे दी गई Terms & Condition को एक्सेप्ट करने के लिये आप बॉक्स पर चेक मार्क करें ।
- उसके बाद आप "Next" के ऊपर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP सेंड किया जायेगा , जिसे आपको यहाँ पर सबमिट करके वेरीफाई करना होगा ।
- उसके बाद आपके सामने पासवर्ड बनाने का पेज ओपन होगा , आप इस पेज पर अपना पासवर्ड टाइप करें और नीचे "Save" के ऊपर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपके सामने आपको FreeFly881 मोबाइल नम्बर सिलेक्ट करने है , आप पहले यहाँ पर अपना नाम टाइप करें और उसके नीचे आपको मोबाइल नम्बर की लिस्ट दी जायेगी , जहाँ से आपको कोई भी एक FreeFly881 मोबाइल नम्बर को सिलेक्ट करना है ।
इसके बाद आप नीचे "Next" पर क्लिक करें । इसके बाद FreeFly881 पर आपका एकाउंट बन जायेगा । - इसके बाद अपना प्रोफाइल इन्फॉर्मेशन कम्प्लीट करने के लिये आप "Complete Information" पर क्लिक करें , आप इसे बाद में भी कर सकते हैं , यदि आपको अभी ही अपना प्रोफाइल कम्पलीट करने है , तो आप "Complete Information" पर क्लिक करें ।
- यहाँ पर आप अपना प्रोफाइल पिक्चर , ईमेल आईडी , अपना पूरा एड्रेस , बिजनेस नेम , अपना वेबसाइट एड्रेस और अपने बारे में कुछ जानकारी भरके आप अपना प्रोफाइल कम्पलीट कर सकते हैं । इसके बाद फिनाइली आपका एकाउंट यहाँ पर बन जायेगा ।
Unlimited Free Call करने के लिये QR कोड बनायें
इसके बाद आपको एक QR कोड बनाना होगा , ताकी सामने वाला यूजर आपके QR कोड को स्कैन करके बिना किसी एप्पलीकेशन डाउनलोड किये सीधे आपको Free Unlimited Call कर सके ।
- पहले अपना QR कोड को देखने के लिये आप नीचे दी गई प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें ।
- यहाँ पर आपको दो ऑप्शन मिल जायेंगे "QR Code और Call Button" आप QR Code के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपका QR Code आ जायेगा जिसको आप अपने विजिटिंग कार्ड या अपने किसी भी मटेरियल पर प्रिंट करा सकते हैं और आप इसे सेव करके किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं ।
QR कोड सेव करने के लिये आप नीचे "Save" पर क्लिक करेंगे तो आपका QR कोड आपके गैलरी में सेव हो जायेगा । - इसके बाद जब कोई भी परसन इस QR Code को स्कैन करेगा , तो वो बिना किसी एप्पलीकेशन डाउनलोड किये और बिना कोई मोबाइल नम्बर के आपको कॉल कर सकता , बस जस्ट उसको इस QR कोड को स्कैन करना होगा , उसके बाद उसके सामने कॉल करने का ऑप्शन आ जायेगा साथ ही आपका नाम और आपने जो प्रोफाइल पिक्चर सेट की थी वह भी उसके सामने आ जायेगा और जैसे ही सामने वाला कस्टमर कॉल के बटन पर क्लिक करेगा तो कस्टमर सीधे आपको कॉल कर सकता है ।
- इसके बाद आप कस्टमर का कॉल रिसीव करके आप अपने कस्टमर से बात कर सकते हैं ।
Free Call बटन वेबसाइट पर कैसे लगायें
अगर आप अपने विज़िटर्स को Free Unlimited Call Service प्रोवाइड कराना चाहते हैं तो आप अपने विजिटर्स को फ्री अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा अपने वेबसाइट पर भी प्रोवाइड कर सकते हैं । आप अपने वेबसाइट पर भी फ्री नेट कॉल की सुविधा अपने कस्टमर को प्रोवाइड कर सकते हैं ।
- इसके लिये पहले आप अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें ।
- उसके बाद आप नीचे कॉल बटन पर क्लिक करें ।
- इसके बाद नीचे आपको "COPY THE CODE" के ऊपर क्लिक करें ।
- उसके बाद क्लिपबोर्ड में कॉल बटन का कोड कॉपी हो जायेगी ।
- इसके बाद आप अपने वेबसाइट के डैशबोर्ड पर जायें ।
- इसके बाद आप Appearance के ऑप्शन पर जायें ।
- उसके बाद आप Widget के ऊपर क्लिक करें ।
- इसके बाद आप अपना कॉल बटन जहाँ पर भी लगाना चाहते हैं , साइडर बार या फुटर में आप html विजेट को ड्रैग करें , और इस कोड को उस विजेट पर पेस्ट कर दीजिये और इसे सेव कर दीजिये ।
- इसके बाद आपके वेबसाइट पर कॉल बटन ऐड हो जायेगी ।
( मैंने यहाँ पर वर्डप्रेस ब्लॉग वेबसाइट पर कॉल बटन लगाने का प्रोसेस बताया है , आप इसे अपने ब्लॉगर पर भी html विजेट का इस्तेमाल करके करके इसे ब्लॉगर पर भी लगा सकते हैं । )
10 इसके बाद जैसे ही कॉल बटन आपके वेबसाइट पर Show होने लगेगी और आपका कस्टमर उस कॉल बटन पर क्लिक करेगा , तो आपका कस्टमर आपको सीधे कॉल कर सकता है ।
फ्री कॉल कैसे करें - Free call kaise karen
फ्री अनलिमिटेड कॉल करने के लिये बस आपको अपने इस QR कोड को अपने वेबसाइट या आप किसी भी एडवर्टिजमेंट पर इस QR कोड को प्रिंट कराने है , या अपने FreeFly881 नम्बर को शेयर करने है , और जैसे ही सामने वाला बन्दा आपके इस QR Code को स्कैन करेगा या आपके FreeFly881 नम्बर पर कॉल करेगा , तो सामने वाला आपको बिल्कुल Free Me Unlimited Free Call कर सकता है , इसके बदले उसे किसी भी तरह के ऑपरेटर बैलेंस देने की जरूरत नहीं होगी ।
Free Unlimited Call FreeFly881 के फायदे
- इसकी वॉइस क्वालिटी काफी अच्छी है ।
- इससे कस्टमर आपको Free Unlimited Call कर सकता है ।
- यह एप्पलीकेशन एकदम सेफ है ।
- इस एप्पलीकेशन की मदद से सामने वाला आपको एप्प टू एप्प कॉल कर सकता है ।
- ऑपरेटर बैलेंस की बचत होती है ।
तो फ्रेंड्स यह थी एक छोटी सी जानकारी जिस पर हमने आपको बताया कि आप अपने कस्टमर के लिये Free Unlimited Call करने की सुविधा कैसे प्रोवाइड कर सकते हैं जिससे आपके कस्टमर आपको फ्री कॉल कर सकता है । उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी समझ मे आ गई होगी । यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ मे नहीं आया हो और आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।
Post a Comment