आज हम बात करेंगे Friendship Dare Quiz Script के बारे में । अगर आप अपना खुद का Freindship Dare Challenge Website बनाना चाहते हैं तो आज के इस जानकारी पर हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपना खुद का Friendship Dare Quiz Website Kaise बना सकते हैं , और आप Script को किस तरीके से इनस्टॉल करेंगे और Friendship Dare Quiz Script कहाँ से मिलेगी ? यह सब हम यहाँ डिस्कस करेंगे ।
Friendship Dare Quiz Website Kaise Banaye
पहले हम बात करते हैं कि , Friendship Dare Quiz Website बनाने के लिये आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी ?
- Domain Name
- Hosting
Domain Name
इस टूल्स को बनाने के लिये पहले आपको एक वेबसाइट नेम परचेस करना होगा , इसे डोमेन नेम भी कहा जाता , डोमेन नेम आपके वेबसाइट तक पहंचने का एक एड्रेस होता , Example : google.com , youtube.com और hindisahayata.com जिसमें से Google , YouTube और WebSahayata आपके वेबसाइट का नाम है .com और .in ये डोमेन का नाम होता है । डोमेन नेम परचेस करने के लिये आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत से वेबसाइट्स मिल जायेगी , जहाँ से आप अपना डोमेन नेम काफी कम कीमत पर रजिस्टर्ड करा सकते हैं । डोमेन नेम परचेस कैसे किया जाता है , इस के बारे में आप सभी लोगों को पता है , यदि आपको अभी भी डोमेन नेम परचेस करना नहीं आता तब आप YouTube पर ओस टॉपिक के बारे में सर्च कर सकते हैं , वहाँ पर आपको एक से बढ़कर एक वीडियो मिल जायेंगे ।
Hosting
अपनी Website की डेटा रखने के लिये आपको इंटरनेट पर स्पेस की जरूरत होती है , उसे होस्टिंग कहा जाता है । आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत से अच्छे -अच्छे वेबसाइट मिल जायेंगे , जो बहुत ही कम कीमत पर आपको होस्टिंग प्रोवाइड कर देगा , जिनमें से Mico Hosting , GoViralHost और Hostgator एक बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ पर आप काफी कम कीमत पर Web Hosting परचेस कर सकते हैं । Web Hosting कैसे परचेस करें ? इसके बारे में आपको काफी सारे टूटोरियल वीडियो आपको YouTube पर मिल जायेंगे , आप YouTube की मदद से कोई से भी अच्छा सा होस्टिंग परचेस कर लीजिये ।
Link Domain With Hosting
अगर आपने डोमेन और होस्टिंग अलग - अलग वेबसाइट से परचेस किया तब आपको होस्टिंग और डोमेन को लिंक करना होता है , तभी आपका डोमेन नेम आपके वेब होस्टिंग के साथ काम करेगा , और अगर आप होस्टिंग और डोमेन एक ही वेबसाइट पर परचेस किया है , तब आपको यह सब करने की जरूरत नहीं होती है ।
यदि आप डोमेन नेम Godaddy की वेबसाइट से परचेस किया तो godaddy में जाकर होस्टिंग और डोमेन को कैसे लिंक किया जाता है उसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है ।
- होस्टिंग को डोमेन के साथ लिंक करने के लिये अपने डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें ।
- उसके बाद आप "My Account" पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आप "My Domains" पर क्लिक करें ।
- उसके बाद आप जिस डोमेन को होस्टिंग के साथ लिंक करना चाहते उसके ऊपर क्लिक करें ।
- उसके बाद आप "Manage DNS" के ऊपर क्लिक करें ।
5. उसके बाद आप थोड़ा नीचे आयेंगे और "Nameserver" के ऑप्शन में बाई डिफॉल्ट godaddy का nameserver पहले से add है आप "change" के ऊपर क्लिक करें ।
#6. उसके बाद "I'll use my own nameservers" को सिलेक्ट करें ।
#7. इसके बाद आप अपना nameserver पर इस तरह ऐड करें नीचे इमेज को फॉलो कीजिये ।

#8. उसके बाद नीचे "Save" पर क्लिक करें ।
इतना सब कर लेने के बाद आपका डोमेन आपके होस्टिंग के साथ लिंक हो जायेगा । और हो सकता है nameserver अपडेट होने में कभी-कभी 24 घण्टे लग जाता है ।
Download Friendship Dare Quiz Script
Friendship Dare Quiz Website बनाने के लिये आपके पास Friendship Dare Quiz Script होना चाहिये , इसे आप गूगल पर सर्च करके फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप इस स्क्रिप्ट को परचेस कर सकते हैं । अगर आप इस स्क्रिप्ट को यहाँ से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Download बटन के ऊपर क्लिक करके आप इस स्क्रिप्ट को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप इस स्क्रिप्ट का डेमो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Preview बटन पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट का डेमो भी देख सकते हैं ।
Create MySQL® Database
Friendship Dare Quiz Script इनस्टॉल करने के लिये पहले आपको एक डेटाबेस यूजर बनाना होता है , ताकि आपके वेबसाइट की सभी डेटा उस यूजर के पास स्टोर होता रहे ।
डेटाबेस बनाने के लिये पहले आपको अपने cPanel पर करना होगा ।
1. उसके बाद आप अपने पैनल में MySQL® Database Wizard को सर्च करें ।
2. अब आपको यहाँ पर डेटाबेस का नाम टाइप करना है और नीचे Next Step के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
3. इसके बाद आप यहाँ पर डेटाबेस का यूजरनेम टाइप करें और नीचे अपना पासवर्ड बनायें जो आप चाहते हैं उसके बाद आप नीचे Create User के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
4. अब यहाँ पर आप ALL PRIVILEGES को सिलेक्ट करें और नीचे Next Step पर क्लिक करें ।

इसके बाद आपका डेटाबेस सुक्सीसफुल्ली बन जायेगी , आप चाहें तो अपना डेटाबेस और पासवर्ड को नोटपैड पर सेव कर सकते हैं ।
Friendship Dare Quiz Script Installation
Friendship Dare Quiz Script को इनस्टॉल करने के लिये आप अपने cPanel पर लॉगिन करें ।
1. उसके बाद आप File Manager के ऊपर क्लिक करें ।
2. इसके बाद आप public_html के ऊपर क्लिक करें ।
3. अब आप यहाँ पर उस रुट को सिलेक्ट करें जिस रुट पर आप Friendship Dare Quiz Script को इनस्टॉल करना चाहते हैं ।
4. इसके बाद आप टॉप ऊपर दी गई "Upload" के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

5. उसके बाद आप उस स्क्रिप्ट फाइल को यहाँ अपलोड कर दीजिये ।
6. अब आप स्क्रिप्ट फाइल के ऊपर राइट क्लिक करके स्क्रिप्ट फ़ाइल को एक्सट्रेक्ट कर लीजिये ।
7. इसके बाद आप स्क्रिप्ट फाइल के ऊपर राइट क्लिक करके स्क्रिप्ट फ़ाइल को डिलीट कर दीजिये ।
8. अब आप database.sql File को डाउनलोड कर लीजिये ।

9. इसके बाद आपको यहाँ पर Dare नाम से एक फोल्डर मिलेगा आप उस फोल्डर को ओपन करें ।
10. उसके बाद यहाँ आप .env पर फाइल को राइट क्लिक करके एडिट करें ।
11. अब यहाँ पर आपको लाइन नम्बर 11,12,13 और 14 में आपको
अपने डेटाबेस की डिटेल्स फील करें । जैंसे कि - आपके डेटाबेस का नाम , यूजरनेम और पासवर्ड ।
इसके बाद आपको ऊपर राइट कॉर्नर में Save Changes का ऑप्शन मिलेगा , आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।


Friendship Dare डेटाबेस इम्पोर्ट करें
1. इतना सब कर लेने के बाद अब आप अपने पैनल पर जायें ।
2. उसके बाद आप यहाँ DATABASE के ऑप्शन में दी गई लिस्ट में से आप phpMyAdmin के ऊपर क्लिक करें ।

3. अब यहाँ पर लेफ्ट साइड में आपको आपके सभी डेटाबेस Show होंगे जिन्हें आपने बनाया है , तो आप यहाँ पर उस डेटाबेस को सिलेक्ट करें जिसे आपने अभी Friendship Dare Quiz Script को इनस्टॉल करने के लिये बनाया है ।
4. उसके बाद आप ऊपर Import के ऑप्शन पर क्लिक करें और सबसे नीचे दी गई Go ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें ।

यहाँ पर आपका डेटाबेस आपके Quiz Script से सुक्सीसफुल्ली कनेक्ट हो जायेगी ।
अब आप नये टैब पर अपने डोमेन को ओपन करेंगे तो आप देखेंगे कि आपका Friendship Dare Quiz Script इनस्टॉल हो चुकी है ।
Login Friendship Dare Dashboard
1. अपने Friendship Dare Quiz Website को मैनेजमेंट करने के लिये आप अपने एडमिन पैनल पर लॉगिन करें ।
एडमिन पैनल पर लॉगिन करने के लिये आप ब्राऊजर में टाइप करें अपने डोमेन का नाम और उसके बाद /admin (Example : domain.com/admin )
2. उसके बाद आपके सामने Admin Panel पर लॉगिन करने का पेज ओपन होगा , तो आप यहाँ अपना डिफॉल्ट आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें ।
User ID : admin@admin.com
Password : admin@@$$44

3. एडमिन पैनल पर लॉगिन कर लेने के बाद सबसे पहले आप यहाँ पर अपना पासवर्ड बदल लीजिये ।
4. पासवर्ड बदलने के लिये आप अपने डैशबोर्ड में से Change Password के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
5. इसके बाद यहाँ Old Password के ऑप्शन में अपना डिफॉल्ट पासवर्ड टाइप करें और नीचे New पासवर्ड के ऑप्शन में आप अपना नया पासवर्ड बनाकर और उस नया पासवर्ड को कन्फर्म करके आप सबमिट कर दीजिये , आप का पासवर्ड चेंज हो जायेगा ।
और Site Settings के ऑप्शन में जाकर आप अपने वेबसाइट का नाम दे दीजिये जो भी आप रखना चाहते हैं ।
इसके अलावा अपने क्विज के लिये जो भी Questions आप Add करना चाहते हैं यह सब आप अपने डैशबोर्ड से करेंगे ।
अगर इंस्टालेशन करने में आपको दिक्कत आ रही है तो आप नीचे दी गई वीडियो को देख लीजिये ।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी समझ में आ गई होगी , अगर आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो और आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं , इसके अलावा आप हमसे और अधिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट Hindi Sahayata Community पर जाकर अपने सभी सवालों का जवाब पा सकते हैं ।
Post a Comment