आज के इस जानकारी पर हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपना खुद का Merry Christmas Wishing Website Blogger Par Kaise बना सकते हैं , तो आप नीचे दी बताई गई जानकारी को फॉलो कीजिये , जिसकी मदद से आप Merry Christmas Wishing Website को आसानी बना सकते हैं । Merry Christmas Wishing Website बनाने की पूरी कम्पलीट जानकारी नीचे बताई गई है ।
Merry Christmas Wishing Website Kaise Banaye
सबसे पहले हम बात करते हैं कि इस वेबसाइट को बनाने के लिये आपको किन-किन स्टेप्स को फॉलो करने होंगे ? यदि हम बात करें स्टेप्स की तो आपको तीन स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।
- Blogger पर ब्लॉग बनायें
- Download Merry Christmas Wishing Script
- Script Installation
Blogger पर ब्लॉग बनायें
हमने इस लेख की टाइटल पर बताया हुआ है कि , हम इस Wishing Script को किस प्लेटफॉर्म पर बनाने वाले हैं । तो सबसे पहले आपको Blogger पर अपना अपना एक ब्लॉग बना लेना है और ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है , आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग दो मिनट में बना सकते हैं ।
और अगर आपको अभी भी नहीं पता कि ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाते हैं ? तो उसकी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है , जिसे फॉलो करके आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग मात्र दो मिनट में बना सकते हैं ।
1. ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिये पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर कोई सा एक ब्राऊजर को ओपन कर लेना है और आप ब्राऊजर में blogger.com को ओपन कर लेना है ।
2. अगर आप blogger.com पर पहली बार ब्लॉग बना रहे हैं तो आप को यहाँ पर लॉगिन करने के लिये कहा जायेगा , तो आप यहाँ पर अपनी जीमेल आईडी की मदद से पहले लॉगिन कर लीजिये और अगर आप इससे पहले कभी blogger पर ब्लॉग बना चुके हैं तो आप को लॉगिन करने की जरूरत नहीं है ।
3. अब आप ब्लॉगर के डैशबोर्ड में मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करें और सबसे नीचे आपको New Blog... का ऑप्शन मिलेगा , आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
4. अब आप यहाँ अपने ब्लॉग का टाइटल टाइप करें और नीचे SAVE के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
5. उसके बाद आप यहाँ अपने ब्लॉग का एड्रेस टाइप करें जो भी ब्लॉगर का subdomain आप बनाना चाहते हैं और नीचे SAVE के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
लो भाई बन गया आपका ब्लॉग , बस इतना सा तो काम था ।
Download Merry Christmas Wishing Script
ब्लॉगर पर ब्लॉग बना लेने के बाद Merry Christmas Wishing Website बनाने के लिये आपके पास Merry Christmas का Wishing Script होना जरूरी है , तभी आप इस वेबसाइट को बना सकते हैं ।
यह स्क्रिप्ट आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जायेगी ।
अगर आप Merry Christmas की Wishing Script हमसे लेना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Purchase के ऊपर क्लिक करके आप इस स्क्रिप्ट को परचेस कर सकते हैं और अगर आप इस स्क्रिप्ट का डेमो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई PREVIEW के ऊपर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट की डेमो देख सकते हैं ताकि जब आप इस स्क्रिप्ट को हमसे परचेस करेंगे तो आपका वेबसाइट देखने में कैसे दिखाई देगी ।
Merry Christmas Wishing Script Installation
स्क्रिप्ट डाउनलोड कर लेने के बाद अब हम आपको बताते हैं कि स्क्रिप्ट को ब्लॉगर पर इनस्टॉल कैसे किया जाता है । स्क्रिप्ट इनस्टॉल करने की पूरी जानकारी हमने स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई हुई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्क्रिप्ट इनस्टॉल करें ।
Step 1 : Blogger डैशबोर्ड पर दी गई ऑप्शन में से आप Themes के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
Step 2 : अब आप यहाँ Pink वाली थीम पर क्लिक करके इस थीम को अप्लाई कर दीजिये ।
Step 3 : इसके बाद CUSTOMIZE के साइड में जो आइकॉन दिया है आप उसके ऊपर क्लिक करें ।
Step 4 : उसके बाद आप Switch to first generation classic theme के ऊपर क्लिक करें ।
Step 5 : अब आप SWITCH WITHOUT A BACKUP के ऑप्शन पर क्लिक करें , इससे आपकी थीम क्लासिक थीम में रिवर्ट हो जायेगी ।
Step 6 : अब आप EDIT HTML के साइड पर दी गई आइकॉन के ऊपर क्लिक करें ।
Step 7 : उसके बाद आप Change NavBar के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
Step 8 : यहाँ पर पहले से Blue सिलेक्टेड है , तो इसकी जगह पर आपको off को सिलेक्ट करना है और नीचे SAVE के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
Step 9 : इसके बाद आप Themes के ऑप्शन पर जायेंगे और EDIT HTML के ऑप्शन पर क्लिक करेंगें ।
Step 10 : उसके बाद आपके सामने सोर्स कोड का पेज ओपन होगा तो आपको यहाँ पर दी गई सभी कोड को Contr+A प्रेस करके इन सभी कोड को सिलेक्ट करके डिलीट कर देनी है ।
Step 11 : इसके बाद आपने जो विशिंग स्क्रिप्ट डाउनलोड किया है , उसे आप नोटपैड पर ओपन करके उन सभी कोड को कॉपी कर लीजिये ।
Step 12 : वापस ब्लॉगर पर आयेंगे और यहाँ कॉपी किया हुआ कोड यहाँ पेस्ट कर देंगे ।
Step 13 : अब आप ऊपर राइट कॉर्नर में दी गई सेव के आइकॉन पर क्लिक करके इसे सेव कर दीजिये ।
इतना करते ही आपका थीम सेव हो जायेगी और आपका विशिंग स्क्रिप्ट इनस्टॉल हो जायेगी , आप View Blog के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे चेक कर सकते हैं ।
क्रिसमस विशिंग वेबसाइट पर विज्ञापन कैंसे लगायें
Merry Christmas Wishing Website Par Ads लगाने के लिये आप ब्लॉगर के डैशबोर्ड में थीम के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद EDIT HTML के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
1. उसके बाद आप यहाँ अपने कीबोर्ड पर Cont+F दबायें ।
2. इसके बाद आपके सामने टॉप राइट कॉर्नर में एक सर्च बॉक्स ओपन होगा , तो आप उस बॉक्स में <!--- ads here 300×50 ---> टैग को सर्च करें ।
3. इस सोर्स कोड के अंदर आपको <!--- ads here 300×50 ---> टैग जहाँ पर भी मिलेगा , वह आपके सामने हाईलाइट हो जायेगी ।
4. आपको इस कोड को डिलीट करके अपना एड्स का कोड इसकी जगह पर पेस्ट कर देना है और यह टैग आपको इस स्क्रिप्ट के अंदर टोटल तीन बार मिलेंगे , तो आपको इन तीनों जगह पर अपना एड्स कोड लगा देना है ।
5. उसके बाद ऊपर दी गई राइट साइड में आपको सेव करने का आइकॉन दिखाई देगा , आपको उसके ऊपर क्लिक करके इसे सेव कर लेना है । इससे आपके वेबसाइट पर एड्स लगा जायेगी और जब आप अपने वेबसाइट को चेक करेंगे तो आपको अपने वेबसाइट पर एड्स दिखाई देने लगेगी ।
Wishing Website Se Paise Kaise Kamaye
अगर हम बात करें विशिंग वेबसाइट से पैसे कमाने की , तो विशिंग वेबसाइट से पैसे कमाने के लिये आपको अपने वेबसाइट पर विज्ञापन लगाने की जरूरत होगी या फिर कोई अफ्फिलिएट मार्केटिंग करके आप इससे पैसे कमा सकते हैं ।
हालाँकि पैसे कमाने के लिये मैं इन दोनों को रिकमण्ड करूँगा , क्योंकि यह दोनों ही तरीके पैसे कमाने के लिये बेहतर है । यदि हम बात करें विज्ञापन की तो आपके पास एक गूगल एडसेंस से एप्रूव्ड एक डोमेन नेम होना चाहिये ताकि गूगल एडसेंस का एड्स आपके इस वेबसाइट पर विज्ञापन प्रदर्शन कर सके । गूगल एडसेंस के अलावा विज्ञापन की मदद से पैसे कमाने के लिये एडसेंस का बहुत से अल्टरनेटिव वेबसाइट्स हैं , जिसकी विज्ञापन अपने वेबसाइट पर लगाकर आप उससे भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं और एडसेंस के अल्टरनेटिव विज्ञापन का इस्तेमाल आप तभी करें जब आपका डोमेन नेम एडसेंस से अप्रूवल न हों ।
आपको इंटरनेट पर बहुत से एडसेंस का अल्टरनेटिव वेबसाइट मिल जायेंगी जिसका इस्तेमाल करके आप उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
उम्मीद है कि आपको हमारी द्वारा बताई गई जानकारी समझ में आ गई होगी , अगर आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं । इसके अलावा आप हमसे हमारी समुदाय फोरम Ask Hindi Sahayata पर जाकर अपने सभी सवालों का जवाब पा सकते हैं ।
Post a Comment