Jio POS Lite Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी

Jio ने एक एप्पलीकेशन लौंच किया है “JioPOS Lite” जिसमें आप दूसरे Jio नम्बर को रिचार्ज करके कुछ पैसे कमा सकते हैं । इसमें आप जितने भी पैसे ऐड करते हैं , उसमें आपको 4.6% का कमिसन दिया जाता है । इस पोस्ट पर आज मैं आपको पूरे डिटेल्स से बताने वाला हूँ , कि JioPOS Lite आप एकाउंट कैंसे बना सकते हैं ? और आप इसे कैंसे यूज कर सकते हैं ? तो आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।

Jio POS Lite Se Paise Kaise Kamaye

Jio POS Lite Se Paise Kaise Kamaye

Jio POS Lite Se Paise कमाने की पूरी जानकारी नीचे बताई गई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।

Jio POS Lite App डाउनलोड करें

● JioPOS Lite से पैसे कमाने के लिये सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से JioPOS Lite App को डाउनलोड कर लेना है । आप JioPOS Lite को यहाँ पर क्लिक करके भी इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।

Jio POS Lite App में एकाउंट बनायें

● JioPOS Lite को डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसे ओपन करें ।
● इस एप्पलीकेशन पर आपको कुछ परमिशन मांगेगा , तो आप उन सबको Allow कर दीजिये ।
● इसके बाद आपको इस ऐप्प पर आपको एक एकाउंट क्रिएट करना होगा , तो आप नीचे “SignUp” पर क्लिक करें ।
● उसके बाद आपको कॉन्टेक्ट इन्फॉर्मेशन डालने के लिये कहा जायेगा , तो आप

  • Email – ईमेल के ऑप्शन में अपना ईमेल आईडी टाइप करें ।
  • Jio Mobile Number – के ऑप्शन में अपना मोबाइल नम्बर डाल दीजिये ।

नोट – आपको ध्यान रखना है , आप जो मोबाइल नम्बर यहाँ पर डालेंगें साइन अप करने के लिये , वो Jio का ही मोबाइल नम्बर होना चाहिये , कोई दूसरी कम्पनी का मोबाइल नम्बर यहाँ पर एक्सेप्ट नहीं करेगा ।

● इसके बाद आप नीचे “Generete OTP” पर क्लिक करें ।

● आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP सेण्ड किया जायेगा , आप उस OTP को आप यहाँ पर टाइप करेंगे और नीचे Validate OTP पर क्लिक करें ।
● उसके बाद आपसे मीडिया की परमिशन मांगेगा , आप उसे Allow कर दीजिये ।
● इसके बाद आपके सामने आपका पूरा नाम आ जायेगा , जिस नाम पर यह सिम परचेस किया गया था ।
आपको यहाँ पर अलग से नाम डालने की जरूरत नहीं है ।
● उसके बाद आप “Choose your work location” के ऊपर क्लिक करें ।
● आप काम कहाँ से करना चाहते हैं , आप मैप पर उस लोकेशन को सेलेक्ट करें ।

● इसके बाद नीचे “Allow RJIO to access your location” को सेलेक्ट करें , और नीचे “Done” के ऊपर क्लिक कर दीजिये । उसके बाद आपके लोकेशन को यह ऑटोमैटिक सिलेक्ट कर लेगा ।
● उसके बाद आप नीचे Jio POS Lite के Terms को एक्सेप्ट करें , और नीचे “Continue” पर क्लिक कर दीजिये ।

● इसके बाद यहाँ पर आपका एकाउंट बन जायेगा , आप नीचे “Done” के ऊपर क्लिक करेंगे ।

Jio POS Lite App में Sign In करें

● उसके बाद आपके सामने Sing In और Sign Up का पेज आ जायेगा , आप SignIn के ऊपर क्लिक करें ।
● इसके बाद आपको मोबाइल नम्बर डालने के लिये कहेगा , तो आप यहाँ पर उसी मोबाइल नम्बर को टाइप करें , जिससे आपने SignUp किया है , और नीचे Generete OTP पर क्लिक करें ।
● आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP सेण्ड किया जायेगा , आप उस OTP को यहाँ पर टाइप करेंगे और नीचे “Validate OTP” पर क्लिक करें ।
● इसके बाद आपको एक mPIN सेट करने के लिये कहा जायेगा , तो आप Enter mPIN के ऑप्शन में अपना पिन टाइप करें जो भी पिन आप बनाना चाहते हैं ।
और जब भी आप कस्टमर का रिचार्ज करेंगे , तो आपको यह mPIN डालना पड़ेगा ।
● Confirm mPIN के ऑप्शन में आप उसी mPIN को दोबारा से टाइप करके वेरीफाई करें ।
● अपना mPIN टाइप कर लेने के बाद आप नीचे “Setup” पर क्लिक करेंगे , तो mPIN आपका यहाँ पर सेट हो जायेगा , और आप यहाँ पर successfully Log In हो जायेंगे ।

Jio POS Lite के फीचर्स

● JioPOS Lite का इंटरफेस काफी सिम्पल है , और इजी है । आप JioPOS Lite के होमपेज पर दी गई टॉप 3लाइन मेनू के ऊपर क्लिक करेंगे , तो आपके सामने JioPOS Lite की मेनू ओपन हो जायेगी , और इसमें आपको कुछ फीचर्स Show होगी , जिसे आप काफी आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं ।

  • Load Money – Load Money पर क्लिक करके आप पैसे ऐड कर सकते हैं ।
  • Recharge – Recharge पर क्लिक करके आप किसी भी jio नम्बर का रिचार्ज कर सकते हैं ।
  • Change mPIN – Change mPIN पर क्लिक करके आप अपना mPIN बदल सकते हैं ।
  • Forget mPIN – Forget mPIN पर क्लिक करके अपने खोये हुए mPIN को दोबारा से उसको सेट कर सकते हैं ।
  • My customers – My customers पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आप कितने लोगों का रिचार्ज किया हुआ है ।
  • My earnings – My earnings पर क्लिक करके आप चेक कर सकते हैं कि अब तक आपने JioPOS से कितना कमाया है ।

Jio POS Lite में पैसे कैंसे ऐड करें

JioPOS Lite से किसी भी Jio नम्बर को रिचार्ज करने के लिये सबसे पहले आपको Jio POS Lite वॉलेट में पैसे ऐड करने होते हैं , तभी आप किसी दूसरे Jio नम्बर को रिचार्ज कर सकते हैं । Jio POS Lite वॉलेट में पैसे कैंसे Add करते हैं उसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है ।
● सबसे पहले आप JioPOS Lite App के होमपेज में टॉप ऊपर दी गई 3लाइन मेनू पर क्लिक करें ।
● उसके बाद आप “Load Money” के ऊपर क्लिक करें ।
● जितना पैसे आप JioPOS Lite वॉलेट में Add करना चाहते हैं , वो अमाउंट आप यहाँ पर टाइप करें ।

[ ध्यान रहे मिनिमम अमाउंट अनलॉक करने के लिये आपको सबसे पहले Jio POS Lite वॉलेट में पहली बार मनी लोड करेंगे तो आपको मिनिमम 1000 रुपये ऐड करना पड़ेगा , उसके बाद आप बाद में 1 रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक ऐड कर सकते हैं । ]

● उसके बाद आप वॉलेट में कितना पैसा ऐड करेंगे , तो उसका क्या बेनिफिट मिलेगा , वो भी आप यहाँ पर देख सकते हैं ।
जैंसे 4.6% के कमीशन पर आपको इस प्रकार से बेनिफिट मिलेंगें –

  • 1000 रुपये ऐड करने पर आपको 1041.66 रुपये मिलेंगे ।
  • 2000 रुपये ऐड करने पर आपको 2083.32 रुपये मिलेंगे ।
  • 2500 रुपये ऐड करने पर आपको 2604.15 रुपये मिलेंगे ।
  • 3000 रुपये ऐड करने पर आपको 3124.98 रुपये मिलेंगे ।
  • 3500 रुपये ऐड करने पर आपको 3645.41 रुपये मिलेंगे ।
  • 4000 रुपये ऐड करने पर आपको 4166.64 रुपये मिलेंगे ।

● तो यहाँ पर Jio आपको पहले ही आपकी Earning दे देता है , इसके बाद बस आपको रिचार्ज करने हैं ।
● तो हम पहले यहाँ पर 1000 रुपये ऐड करेंगे , और हमें 1041.66 रुपये हमें मिलेंगे ।
● अमाउंट टाइप करने के बाद आप नीचे “Proceed” पर क्लिक करेंगे ।
● Jio POS Lite वॉलेट में पैसे आप किसी भी तरीके से ऐड कर सकते हैं । यहाँ पर आपको कुछ पेमेंट मेथड ऑप्शन दी गई है , आप अपने सुविधानुसार पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करें ।
● इसके बाद अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट किये गये अनुसार आप अपना पेमेंट कम्पलीट करें ।
● पैसे आपके Jio POS Lite वॉलेट में ऐड हो जायेगी और आपका कमिशन भी आपके अमाउंट के साथ ऐड हो जायेगी ।

Jio POS Lite से रिचार्ज कैंसे करें

JioPOS Lite में पैसे ऐड करने के बाद आप किसी दूसरे Jio नम्बर पर रिचार्ज कर सकते हैं , Jio नम्बर रिचार्ज करने के लिये आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।
● JioPOS Lite होमपेज आपको “Recharge” का ऑप्शन मिल जायेगा , आपको बस उसके ऊपर क्लिक कर देना ।
● जिस नम्बर को आप रिचार्ज करना चाहते हैं , उस नम्बर को यहाँ टाइप करें । आपको ध्यान देना है कि आप इससे सिर्फ Jio नम्बर को ही रिचार्ज कर सकते हैं ।
● नम्बर डालने के बाद आप नीचे “Submit” पर क्लिक करें ।
● उसके बाद आपके सामने उस Jio नम्बर के सभी ऑफर और प्लान्स Show होंगे , जिस भी प्लान को आप रिचार्ज करना चाहते हैं उसे आप सिलेक्ट करें , और नीचे आप “Buy” के ऊपर क्लिक कर दीजिये ।
● इसके बाद आपको mPIN डालने के लिये कहा जायेगा , आपने जो भी mPIN आपने सेट किया है , उस mPIN को टाइप करें और नीचे “Proceed” पर क्लिक करें ।
● रिचार्ज सुक्सीसफुल्ली कम्पलीट हो जायेगा , कितना पैसे आपने ऐड किया है और कितना रिचार्ज आपने किया सभी ट्रान्जेक्शन की डिटेल्स आप “Passbook” के ऊपर क्लिक करके देख सकते हैं ।

अपनी Earning चेक करने के लिये आप “My Earnings” के ऊपर क्लिक करके आपने Jio POS Lite से कितना कमाया है उसे चेक कर सकते हैं ।

यहाँ पर आप जितने भी पैसे ऐड करेंगे , उससे सिर्फ आप रिचार्ज ही कर सकते हैं , जिसका आप रिचार्ज करेंगे , उससे आप ऑनलाइन भी Payment ले सकते हैं और कैश भी payment ले सकते हैं ।

ध्यान दीजिये !!

यहाँ पर आपको एक चीज का ध्यान रखना है , कि आपके पास काफी सारे कॉल्स आ सकते हैं , जिसमें आपसे कहा जायेगा कि आपका Jio नम्बर बन्द हो जायेगा , वरना आप एक OTP दे दीजिये , और आपको अपना OTP किसी के साथ शेयर नहीं करना है ।
वरना सामने वाला Jio POS Lite में आपका मोबाइल नम्बर डालकर आपके एकाउंट को Log In करेगा , और आपके सारे पैसे उड़ा देगा । इसलिये आपको सेफ्टी रखनी है कि आपको अपना OTP किसी को भी नहीं देना है ।
बाकी यह एप्पलीकेशन ठीक ठाक है , यदि आपका पहले से आपका कोई शॉप है , तो आप एक बैनर लगा सकते हैं कि “हमारे यहाँ Jio के रिचार्ज किये जाते हैं” और इससे आप कुछ एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं ।
तो फ्रेंड्स उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी , यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो और आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।


Article Source From Hindi Sahayata

0/Post a Comment/Comments