URL Shortener Website Kaise Banaye
अगर आप अपना खुद का Link Shortener Website बनाना चाहते हैं तो आप अपना खुद का Link Shortener Website बनाकर और उस पर एडसेंस के एड्स या किसी दूसरी कम्पनी की एड्स लगाकर आप उसे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । तो आज के इस पोस्ट पर हम आपको बताने वाले हैं कि अपना खुद का एक URL Shortener Website Kaise बना सकते हैं ।
Download Link Shortener Website बनाने के रिकवायर्मेंट्स
सबसे पहले हम बात करते हैं कि Link Shortener Website बनाने के लिये आपको किन-किन स्टेप्स को फॉलो करने होंगे ।
लिंक शॉर्टनेर वेबसाइट बनाने के लिये आपको चार स्टेप्स को फॉलो करने होंगे
- डोमेन नेम
- वेब होस्टिंग
- सर्वर अपडेट
- Link Shortener Script
1. डोमेन नेम - अगर हम बात करें पहले स्टेप की , तो आपको एक डोमेन नेम की आवश्यकता होगी । डोमेन नेम आपके वेबसाइट तक पहुँचने का एक एड्रेस होता है जैसे कि : - google.com youtube.com और hindisahayata.com .com के पहले जो नाम है वह आपके वेबसाइट का नाम होता है और जो .com है वह डोमेन नेम कहलाता है । इंटरनेट पर आपको ऐसी बहुत से अच्छे-अच्छे वेबसाइट मिल जांयेंगी जहाँ से आप काफी कम कीमत पर अपना डोमेन नेम रजिस्टर करा सकते हैं ।
जिनमें से bigrock और godaddy यह बढ़िया वेबसाइट हैं जहाँ पर आप काफी कम कीमत ₹99 से लेकर ₹500 के बीच में अपना डोमेन नेम रजिस्टर करवा सकते हैं ।
2. वेब होस्टिंग - अगर हम बात करें वेब होस्टिंग की तो अपनी वेबसाइट की डेटा रखने के हमें इंटरनेट पर स्टोरेज की आवश्यकता होती है जिसे वेब होस्टिंग कहा जाता है । वेब होस्टिंग के लिये भी इंटरनेट पर आपको ऐसी बहुत सी अच्छी-अच्छी वेबसाइट मिल जांयेंगी जहाँ से अल बहुत ही कम बजट में अपना वेब होस्टिंग परचेस कर सकते हैं ।
जिनमें से GoviralHost और माइक्रोहोस्टिंग है बढ़िया वेबसाइट हैं जहाँ पर आप बहुत ही सस्ती में अपने लिये वेब होस्टिंग परचेस कर सकते हैं ।
3. सर्वर अपडेट - यदि आपने अपना डोमेन नेम और वेब होस्टिंग अलग-अलग वेबसाइट से परचेस किया है तो आप को अपने डोमेन नेम के साथ अपने होस्टिंग सर्वर को लिंक करना होगा , यानी की अपने डोमेन नेम पर अपने होस्टिंग की नेमसर्वर को अपडेट करना होगा , तभी आपका वेब होस्टिंग आपके डोमेन नेम के साथ काम करेगा ।
अब होस्टिंग को डोमेन नेम के साथ कैसे लिंक किया जाता है उसकी टॉपिक को आप YouTube पर सर्च करेंगे तो आपको YouTube पर अनेक से वीडियोस मिल जायेंगे , जिसकी मदद से अपने होस्टिंग को अपने डोमेन नेम के साथ लिंक कर सकते हैं ।
और अगर आपने डोमेन नेम और वेब होस्टिंग एक ही वेबसाइट से परचेस किया है तो फिर आपको अपने डोमेन नेम पर नेम सर्वर अपडेट करने की आवश्यकता नहीं है । क्योंकि आपका डोमेन और होस्टिंग एक ही वेबसाइट के सर्वर पर रहेगा ।
4. Link Shortener Script - Link Shortener Script आप Codecanone की वेबसाइट से परचेस कर सकते हैं । यहाँ पर आपको बहुत से Link Shortener Scripts मिल जायेंगे जिसे आप चाहें , जो आपको पसन्द आये , आप उसे परचेस कर सकते हैं । अगर आप AdlinkFly Script को अपने पैनल पर बनाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Download Script की बटन पर क्लिक करके आप स्क्रिप्ट को फ्री में डाऊनलोड कर सकते हैं और अगर आप उस स्क्रिप्ट का डेमो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Demo Script के बटन पर क्लिक करके स्क्रिप्ट की डेमो देख सकते हैं ।
Download Link Shortener Website Script
डोमेन नेम और होस्टिंग परचेस कर लेने के बाद अब आपको एक Link Shortener Script की जरूरत होती है , जिसे आपको अपने पैनल में इनस्टॉल करनी होगी , उसके बाद आपकी वेबसाइट लाइव हो जायेगी , उसके बाद आप अपने वेबसाइट पर जितनी चाहे उतनी चेंजेस कर सकते हैं ।
Link Shortener Website Script आपको https://codecanyon.net/ पर आपको $59 के आसपास मिल जायेगा , तो आप https://codecanyon.net/ की वेबसाइट पर जाकर इस स्क्रिप्ट को परचेस कर लीजिये । Link Shortener Website बनाने के बाद आपकी वेबसाइट किस तरह दिखाई देगी उसे आप नीचे दी गई डेमो बटन पर क्लिक करके उसे देख सकते हैं । स्क्रिप्ट डेमो देखने के लिये आप नीचे दी गई "Preview" बटन पर क्लिक करके इसकी डेमो देख सकते हैं और इस स्क्रिप्ट को परचेस करने के लिये आप नीचे दी गई "Download" बटन पर क्लिक कीजिये ।
https://codecanyon.net/ से स्क्रिप्ट परचेस कर लेने के बाद आप स्क्रिप्ट डाउनलोड कर लीजिये ।
स्क्रिप्ट डाउनलोड कर लेने के बाद आप उस स्क्रिप्ट को अपने कंप्यूटर में एक्सट्रेक्ट कर लीजिये , इसके बाद आपको फोल्डर के अंदर "Adlinkfly" नाम से एक फोल्डर मिलेगा , आप उस फोल्डर को एक zip file में कम्प्रेस करके रख लीजिये ।
Link Shortener Website Kaise Banaye
इतना सब स्टेप्स को फॉलो कर लेने के बाद अब हम आपको स्क्रिप्ट इनस्टॉल करना बता रहे हैं , आप नीचे दी गई जानकारी को फॉलो कीजिये जिसकी मदद से आप एक Link Shortener Website बना सकते हैं ।
- MySQL Database Create करें
- Installation Link Shortener Script
MySQL Database Create करें
इसके बाद अब आपको Link Shortener Website Script पर इनस्टॉल करना है , लेकिन स्क्रिप्ट को इनस्टॉल करने से पहले , आपको एक डेटाबेस बनाना होता है , एक यूजर क्रिएट करना होता है , जो आपके वेबसाइट की पूरी डेटा की जानकारी उसी यूजर के पास स्टोर होता रहे ।
#1. डेटाबेस बनाने के लिये आप cPanel पर लॉगिन करें ।
#2. उसके बाद आप "Database" के ऑप्शन में से आप "My SQL® Database Wizard" पर क्लिक करें ।
#3. इसके बाद आप Database का नाम टाइप करें और "Next" पर क्लिक करें ।
#4. उसके बाद आपको अपने डेटाबेस का यूजरनेम और पासवर्ड डालना है :
1. यहाँ पर डेटाबेस का यूजनेम टाइप करें ।
2. यहाँ पर डेटाबेस का पासवर्ड टाइप करें , जो भी आप बनाना चाहते हैं ।
3. यहाँ पर डेटाबेस का पासवर्ड दोबारा से टाइप करें ।
4. इसके बाद आप "Create User" पर क्लिक करें ।
#5. इसके बाद अगले पेज पर आप "ALL PRIVILEGES" को सिलेक्ट करें , इसके बाद नीचे "Next Step" पर क्लिक करें ।
इसके बाद आपका डेटाबेस यूजर सफलतापूर्वक बन जायेगा ।
Install Link Shortener Website Script
डेटाबेस यूजर बना लेने के बाद अब आप को स्क्रिप्ट को इनस्टॉल करके इसे लाइव करना है । स्क्रिप्ट इनस्टॉल करने के लिये आप cPanel पर जाकर "File Manager" के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
#1. उसके बाद आप "public_html" के ऊपर क्लिक करें ।
#2. इसके बाद आप टॉप ऊपर "Upload" के ऊपर क्लिक करें ।
#3. उसके बाद आप उस Link Shortener Script को यहाँ पर अपलोड कर दीजिये , जिसे आपने zip फाइल में कम्प्रेस किया है ।
#4. इसके बाद आप उस स्क्रिप्ट फाइल पर राइट क्लिक करके उसे एक्सट्रेक्ट कर दीजिये ।
file extract करने के बाद आप zip फ़ाइल पर राइट क्लिक करके इसे डिलीट कर दीजिए ।
#5. उसके बाद आप ब्राऊजर में अपने डोमेन को टाइप कीजिये , उसके बाद Enter करें ।
#6. इसके बाद आपके सामने Script Installation का पेज ओपन होगा ।
#7. इंस्टालेशन के पेज पर आपको "Install" का ऑप्शन मिलेगा , आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
#8. उसके बाद आपको अगले पेज पर अपने डेटाबेस की इन्फॉर्मेशन भरनी होगी , जो आपने बनाया है :-
1. यहाँ पर "localhost" टाइप करें ।
2. यहाँ पर बाई डिफॉल्ट पोर्ट 3306 है इसे ऐसे ही रहने दीजिये ।
3. यहाँ पर डेटाबेस का यूजरनेम टाइप करें ।
4. यहाँ पर डेटाबेस का पासवर्ड टाइप करें ।
5. यहाँ पर डेटाबेस का नाम टाइप करें ।
6. उसके बाद नीचे "Submit" पर क्लिक करें ।
#9. इसके बाद अगले पेज पर डेटाबेस बिल्ड करने का पेज ओपन होगा , तो आप "Build Database" के ऊपर क्लिक करें ।
#10. उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एडमिन बनाने का पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको एडमिन बनाने के लिये कुछ डिटेल्स डालना होता है ।
1. यहाँ पर एडमिन का ईमेल आईडी टाइप करें ।
2. यहाँ पर एडमिन का यूजरनेम टाइप करें ।
3. यहाँ पर एडमिन का पासवर्ड टाइप करें , जो भी आप बनाना चाहते हैं ।
4. यहाँ पर एडमिन का पासवर्ड दोबारा से टाइप करें ।
5. इसके बाद नीचे "Submit" के ऊपर क्लिक करें ।
इसके बाद आपका Link Shortener Website Script पूरी तरह से इनस्टॉल हो जायेगी , साथ ही आपका वेबसाइट लाइव हो जायेगी ।
Website का इंटरफेस देखने के लिये आप "Access Home" के ऊपर क्लिक करके अपने वेबसाइट की लुक देख सकते हैं और "Access Admin" के ऊपर क्लिक करके आप वेबसाइट की Dashboard पर जाकर अपने वेबसाइट को मैनेज कर सकते हैं , और आपका Admin Panel कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा ।
आप यहाँ जितनी चाहे उतनी चेंजेस करके अपनी वेबसाइट में कस्टमाइज कर सकते हैं ।
तो इस तरह आपकी Link Shortener Website पूरी तरह तैयार हो चुकी है , अब जितनी भी यूजर इस वेबसाइट पर आयेंगे एकाउंट क्रिएट करेंगे , तो वह आपके एडमिन पैनल पर show होते रहेंगे , जैसे - जैसे कस्टमर आपके वेबसाइट पर आते रहेंगे , आपके डैशबोर्ड पर काउंटिंग बढ़ती रहेगी । अब हम बात करते हैं कि यूजर आपके वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कैसे करेगा ?
यूजर वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कैसे करेगा
यूजर अपना रजिस्ट्रेशन इस तरह से करेगा , सबसे पहले तो यूजर आपके वेबसाइट पर आयेगा , उसके बाद टॉप ऊपर दी गई "Sign Up" के ऊपर क्लिक करेगा । उसके बाद यूजर अपना यूजर नेम , ईमेल आईडी , पासवर्ड , और पासवर्ड को कन्फर्म करेगा साथ ही टर्म्स एंड कंडीशन को agree करके नीचे "Register" पर क्लिक करेगा । इसके बाद यूजर सुक्सीसफुल्ली रजिस्टर्ड हो जायेगा । उसके बाद यूजर अपना ईमेल आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करेगा , लॉगिन करते ही उसके सामने अपना डैशबोर्ड आ जायेगा , ये कोई भी यूजर आपकी वेबसाइट पर अपना डैशबोर्ड बना सकता है । तो जितनी भी लिंक यूजर बनायेगा , लिंक को Short करेगा , और उनको शेयर करेगा , तो उसके लिंक पर जितने भी व्यूज आयेंगे , जितने भी क्लिक्स आयेंगे , उसी के हिसाब से आप अपने डैशबोर्ड में पैसे डिसाइड कर सकते हैं कि उसे कितने पैसे मिलने चाहिये ।
जितनी भी Link Shortener Website हैं , वो सभी ऐसी ही पैसे कमाती है । Ad लगाती है , यूजर्स आती है , लिंक शॉर्ट करते हैं और वहाँ पर ads देखते हैं , उसी से आपको पैसे मिलते हैं , और उन्हीं पैसों में से आप अपने यूजर्स को पैसे देते हैं , तो यह था आपका Link Shortener Website जो पूरी तरह से रेडी है , अब आपको यहाँ पर कोई भी इम्पोर्टेन्ट काम नहीं करना है ।
Link Shortener वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमायें
अब तक आपने दो चीजें तो समझ चुके हैं , कि आप एक Link Shortener Website Kaise बना सकते हैं , और उससे आप पैसे कैसे कमा सकते हैं ? पैसे कैसे कमायेंगे इसे मैं इसे और डिटेल्स में बता देता हूँ , जैसे कि Google Adsense है , popup ads है , mgid है , taboola है , इस तरह की बहुत सारी कम्पनी है , जो एडवरटाइजर से एड्स लेती है , और पब्लिशर को वो एड्स अपने वेबसाइट पर या अपने वीडियो पर लगाने के लिये देती है , तो जब आप एक Link Shortener Website बना लोगे , तब आपको इन्हीं में से किसी एक कम्पनी में अपना एक एकाउंट क्रिएट करना होगा , ये आपकी वेबसाइट को चेक करेंगे , और उसे अप्रूवल दे देंगे । अप्रूवल मिलने के बाद , आपको एक कोड दिया जायेगा , वो कोड आपको अपनी वेबसाइट पर लगाना होता है , और Ads आपके वेबसाइट पर Show होने लगते हैं , अब जितनी विसिटर्स भी आपके वेबसाइट पर आयेंगे , उस एड्स को देखेंगे उस पर क्लिक करेंगे , तो उससे आपको पैसे मिलते हैं , चलिये अब हम बात करते हैं कि इस वेबसाइट को बनाने में आपका कितना खर्चा आयेगा ?
Link Shortener Website बनाने में आपका कितना खर्चा आयेगा
Link Shortener Website बनाने के लिये पहले आपको एक होस्टिंग परचेस करनी होगी , जो आपको एक साल के लिये 1500 रुपये से लेकर 2000 के बीच मे बिल जाती है ।
आपको एक डोमेन नेम परचेस करना होगा , जो एक साल के लिये आपको 300 रुपये से 500 रुपये के बीच मे मिलता है , तो टोटल आपके 2500 रुपये खर्च हुवे एक वेबसाइट बनाने के लिये , और अगर आपको कोडिंग प्रोग्रामिंग नहीं आती आती है , तो आपको एक स्क्रिप्ट परचेस करनी पड़ेगी , इस तरह की Link Shortener Website की अगर किसी वेब डिजाइनर स्क्रिप्ट बनाओगे , तो वह आपसे चार पांच हजार से कम कभी नहीं लेगा । लेकिन अगर आपको यह स्क्रिप्ट चाहिये तो मैं Web Sahayata के ब्लॉग सब्सक्राइबर्स को यह स्क्रिप्ट सिर्फ 1000 में प्रोवाइड कर दूँगा , इसके लिये आपको prateek@websahayata.in पर ईमेल करना होगा , मैं आपको पेमेन्ट मेथोड बताऊंगा और पेमेंट होते ही इस स्क्रिप्ट को मैं आपके ईमेल आईडी पर सेंड कर दूँगा या आप premiumshop.in वेबसाइट पर जाकर इस स्क्रिप्ट को काफी कम कीमत पर परचेस कर सकते हैं ।
तो टोटल इस Link Shortener Website बनाने में आपके 3500 रुपये खर्च होंगे ।
तो आज इस जानकारी में आपने जाना कि बिना कोडिंग बिना प्रोग्रामिंग की जानकारी हुवे भी कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके एक Link Shortener Website बना सकते हैं , उम्मीद है कि आपको यह जानकारी समझ मे आ गई होगी , यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ मे नहीं आया हो और आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं या फिर आप हमारे फोरम वेबसाइट Ask Hindi Sahayata पर जाकर अपना कोई भी सवाल हमसे पूछ सकते हैं ।
Post a Comment