Mahashivratri Wishing Script Free Download 2023

यदि आप Festival Wishing Website बनाना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट पर मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप अपना खुद का एक WhatsApp Viral Festival Wishing Website बनाकर और उसमें एडसेंस या किसी दूसरे कम्पनी की Ads लगाकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Mahashivratri Wishing Website बनाना सिखाऊंगा , और  Mahashivratri Wishing Script Download करने के साथ-साथ इस स्क्रिप्ट को इंस्टालेशन करने की पूरी कम्पलीट प्रक्रिया भी बताने वाला हूँ । Mahashivratri Wishing Website Kaise Banaye ? उसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है ।


Festival Wishing Website Kaise banaye

महाशिवरात्रि विशिंग वेबसाइट बनाने के लिये आपको चार स्टेप्स को फॉलो करना होता है ।

  1. Domain Name
  2. Hosting
  3. Link Domain With Hosting
  4. Mahashivratri Script

Domain Name

इस वेबसाइट को बनाने के लिये पहले आपको एक डोमेन नेम परचेस करना होता है , डोमेन नेम आपके वेबसाइट तक पहुंचने का एक एड्रेस होता है , जैसे कि Google.com , YouTube.com और hindisahayata.com जिनमें से Google , YouTube और WebSahayata आपका वेबसाइट नाम है और .com और .in आपका डोमेन नेम होता है ।

डोमेन नेम खरीदने के लिये इंटरनेट पर आपको इंटरनेट पर ऐसी काफी सारी अच्छी-अच्छी वेबसाइट मिल जायेगी जो काफी सस्ती में डोमेन नेम प्रोवाइड करता है , लेकिन इन में से Bigrock और Godaddy एक बढ़िया वेबसाइट है जहाँ से आप बहुत ही कम कीमत पर अपना डोमेन नेम रजिस्टर्ड करा सकते हैं ।

Hosting

डोमेन नेम परचेस कर लेने के बाद आपको अपने वेबसाइट की डेटा रखने के लिये इंटरनेट पर आपको स्पेस की जरूरत होती है , जिसे वेब होस्टिंग कहा जाता है , इसके लिये भी इंटरनेट पर ऐसी बहुत से अच्छी -अच्छी वेबसाइट हैं जहाँ से आप सस्ती और और भरोसेमन्द होस्टिंग परचेस कर सकते हैं ,  लेकिन इनमें से GoViralHost और Mirco Hosting एक बढ़िया वेबसाइट है जहाँ से आप होस्टिंग काफी सस्ती में परचेस कर सकते हैं ।

Link Domain With Hosting

अगर आपने डोमेन नेम और होस्टिंग प्लान किसी दूसरी - दूसरी वेबसाइट से परचेस किया है , तब ऐंसे में आपको अपने डोमेन नेम को अपने होस्टिंग सर्वर से लिंक करना होता है । 
           यदि आप एक ही वेबसाइट पर डोमेन नेम और होस्टिंग परचेस किया है , तब उस समय आपको इस प्रक्रिया को करने की जरूरत नहीं ।
डोमेन के साथ होस्टिंग सर्वर को लिंक करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है , आप उन सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपने डोमेन को अपने होस्टिंग सर्वर से लिंक कर सकते हैं । हम यहाँ  Godaddy की वेबसाइट पर होस्टिंग सर्वर अपडेट करने की प्रक्रिया बता रहे हैं , यदि आपने डोमेन किसी दूसरे वेबसाइट से परचेस किया है , तो उसका भी सर्वर अपडेट करने का यही प्रक्रिया है ।

  1. होस्टिंग को डोमेन के साथ लिंक करने के लिये अपने डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें ।
  2. उसके बाद आप "My Account" पर क्लिक करें ।
  3.  इसके बाद आप "My Domains" पर क्लिक करें ।
  4. उसके बाद आप जिस डोमेन को होस्टिंग के साथ लिंक करना चाहते उसके ऊपर क्लिक करें ।
  5. उसके बाद आप "Manage DNS" के ऊपर क्लिक करें ।

5. उसके बाद आप थोड़ा नीचे आयेंगे और  "Nameserver" के ऑप्शन में बाई डिफॉल्ट godaddy का nameserver पहले से add है आप "change" के ऊपर क्लिक करें ।


#6. उसके बाद "I'll use my own nameservers" को सिलेक्ट करें ।


#7. इसके बाद आप अपना nameserver पर इस तरह ऐड करें नीचे इमेज को फॉलो कीजिये ।

#8. उसके बाद नीचे "Save" पर क्लिक करें ।

इतना सब कर लेने के बाद आपका डोमेन आपके होस्टिंग के साथ लिंक हो जायेगा । और हो सकता है nameserver अपडेट होने में कभी-कभी 24 घण्टे लग जाता है ।

Download Mahashivratri Script

इतना सब कर लेने के बाद आप आपको Mahashivratri Script की आवश्यकता होगी , महाशिवरात्रि की विशिंग स्क्रिप्ट आपको इंटरनेट पर बहुत से मिल जाएंगे , लेकिन मैं आपको यहाँ पर अपनी विशिंग स्क्रिप्ट प्रोवाइड करने वाला हूँ , जिसे मैंने खुद से एक हाई क्वालिटी में डिजाइन किया हुआ है । आप इस स्क्रिप्ट को यहाँ से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं , इसके लिये आपको किसी भी तरह के पैसे देने की आवश्यकता नहीं है ।
               महाशिवरात्रि फेस्टिवल विशिंग स्क्रिप्ट की लिंक हमने नीचे दे दिया है , आप "Preview" बटन पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट की डेमो देख सकते हैं और "Download" बटन पर क्लिक करके आप इस स्क्रिप्ट फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं ।
1. स्क्रिप्ट डेमो देखने के लिये आप नीचे दी गई "Preview" बटन पर क्लिक करें ।
2. स्क्रिप्ट फाइल को डाउनलोड करने के लिये आप नीचे दी गई "Download" बटन पर क्लिक करें ।

Previews  Download

Script File को एडिट करें

स्क्रिप्ट फाइल को डाउनलोड कर लेने के बाद अब आपको इस स्क्रिप्ट फाइल के अन्दर कुछ चीजों को एडिट करना होता है , जिसकी लिस्ट हमने नीचे दे दिया है ।

  • पहले आप इस स्क्रिप्ट फाइल को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर पर सेव कर लीजिये ।
  • उसके बाद इस स्क्रिप्ट फाइल को एक्सट्रेस्ट कर लीजिये ।
  • इसके बाद इस स्क्रिप्ट फोल्डर के अन्दर आपको दो फाइल मिलेगी index.php और ready.php
  • पहले आप index.php file को Note++ पर ओपन करें उसके बाद इस स्क्रिप्ट फाइल के अन्दर आप किसी भी blank area पर क्लिक करके अपने keyboard पर Cont. + F दबायें ।
  • इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में एक सर्च बॉक्स ओपन हो जायेगा , आप उस बॉक्स में "ads here" टाइप करके Enter प्रेस करें ।
  • उसके बाद इस स्क्रिप्ट फाइल में जितना भी एड्स कोड पहले से ऐड हैं वे सभी कोड हाईलाइट हो जायेगी , आप इन सभी एड्स कोड की जगह पर अपनी एड्स कोड को रिप्लेस कर दीजिये , इस फाइल के अन्दर टोटल आपको तीन एड्स कोड मिलेंगे तो आप तीनो जगह पर अपनी एड्स कोड को रिप्लेस कर दीजिये ।
  • इसके बाद आप इस फाइल के अन्दर "wish.hindisahayata.com" को सर्च करें , उसके बाद यह वेबसाइट लिंक इस फ़ाइल के अंदर जहाँ भी होगा , वह हाईलाइट हो जायेगी , तो आपको इस वेबसाइट लिंक की जगह पर अपनी वेबसाइट की लिंक को रिप्लेस कर दीजिये ।

  • स्क्रिप्ट फाइल के अन्दर इतना कुछ एडिट करने के बाद आप इस स्क्रिप्ट फाइल को सेव कर लीजिये ।
  • ठीक इसी तरह ready.php file  के अन्दर भी आपको एडिट करके इस फाइल को भी सेव कर लेना है ।

Install Mahashivratri Wishing Script

इतना सब कर लेने के बाद अब आप इस स्क्रिप्ट को अपने पैनल में अपलोड कर दीजिये , स्क्रिप्ट को अपलोड/इनस्टॉल करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है , आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।

1.स्क्रिप्ट को इनस्टॉल करने के लिये पहले आप अपने cPanel में लॉगिन करें ।
2. उसके बाद आप "File Manger" पर क्लिक करें ।
3. इसके बाद आप "public_html" के ऊपर क्लिक करें ।
4. उसके बाद आप सबसे टॉप ऊपर में आपको "upload" का ऑप्शन मिलेगा , आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है । 


5. उसके बाद आप उस स्क्रिप्ट फ़ाइल को यहाँ पर अपलोड कर दीजिये ।
6. इसके बाद इस स्क्रिप्ट फाइल पर राइट क्लिक करके इस फाइल को एक्सट्रेस्ट कर लीजिये ।

 
7. उसके बाद आप zip file के ऊपर राइट क्लिक करके इसे डिलीट कर दीजिये ।

अब अपने ब्राऊजर में अपने डोमेन नेम को टाइप करें , उसके बाद Enter प्रेस करें । आप देखेंगे कि आपका स्क्रिप्ट अब सुक्वेस्फुल्ली इनस्टॉल हो चली है , और स्क्रिप्ट फाइल प्रॉपर वर्क कर रही है ।

Mahashivratri Wishing Website बनाकर पैसे कैसे कमायें ?

 गूगल एडसेंस से इससे अप्रूवल मिलना तो काफी मुश्किल है , क्योंकि एडसेंस इस तरह के वेबसाइट को कभी अप्रूवल देता नहीं , लेकिन एडसेंस के अल्टरनेटिव प्लेटफार्म का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं । यदि आप अपने स्क्रिप्ट के अन्दर एडसेंस के एड्स का इस्तेमाल करना ही चाहते हैं , तो इस वेबसाइट को बनाने से पहले आपको अपने डोमेन नेम पर एक क्वालिटी वाला ब्लॉग वेबसाइट बनाकर आपको अप्रूवल लेना होगा , अप्रूवल लेने के बाद ही आपके इस वेबसाइट पर गूगल एडसेंस का एड्स Show होगी । नहीं तो आपको एडसेंस के अल्टरनेटिव प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करना पड़ेगा ।
                और आपको अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक आपको सोशल मीडिया के माध्यम मिलेगा , जितना ज्यादा आपकी वेबसाइट लिंक शेयर होगी उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी । बस आपको अपने स्क्रिप्ट को WhatsApp , फेसबुक , ट्विटर इंस्टागम जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करना है ।

तो यह थी Mahashivratri Festival Wishing Website बनाने का तरीका , उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी समझ मे आ गई होगी , यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ मे नहीं आया हो और आप मुझसे कुछ पूछ्ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं या फिर आप हमारी फोरम Hindi Sahayata Community का भी इस्तेमाल करके अपना सवाल पूछ सकते हैं ।


Article Source From Hindi Sahayata

0/Post a Comment/Comments