अगर आप Merry Christmas Wishing Website बनाना चाहते हैं तो आज के इस जानकारी पर हम आपको Happy Merry Christmas Wishing Website Kaise Banaye उसकी पूरी जानकारी बताने वाले हैं । साथ ही आपको Merry Christmas Wishing Script Download करना कहाँ से है ? और आपको Merry Christmas Wishing Script कैसे मिलेगी यह सब हम इस जानकारी पर कवर करने वाले हैं ।
Merry Christmas Wishing Website Kaise Banaye
सबसे पहले हम बात करते हैं कि , आपको इस वेबसाइट को बनाने के लिये किन-किन स्टेप्स को फॉलो करने होंगे ? अगर हम बात करें स्टेप्स की तो आपको यहाँ पर चार स्टेप्स को फॉलो करने होंगे ।
- डोमेन नेम
- होस्टिंग सर्वर
- अपडेट नेमसर्वर
- Merry Christmas Wishing Script
1. डोमेन नेम : अगर हम बात करें डोमेन नेम की तो आपके पास एक वेबसाइट नेम होना चाहिये जिसे डोमेन नेम कहा जाता है । यह आपके वेबसाइट तक पहुंचने का एक एड्रेस होता है जैसे कि : google.com , youtube.com और hindisahayata.in इनमें से google , youtube और hindisahayata यह आपका वेबसाइट नेम होता है और .com .in इन्हें प्रोफेशनल नेम कहते हैं जो ये आपको ₹99 से लेकर ₹500 के बीच में मिल जाता है ।
इंटरनेट पर ऐसे बहुत से अच्छी-अच्छी वेबसाइट्स हैं , जहाँ से आप काफी कम प्राइस में अपना डोमेन नेम रजिस्टर्ड करवा सकते हैं , जिनमें से bigrock.com और godaddy.com यह बढ़िया वेबसाइट हैं जहाँ से आप बहुत ही सस्ते में अपना डोमेन नेम परचेस कर सकते हैं ।
2. होस्टिंग सर्वर : इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट की डेटा रखने के लिये हमें इंटरनेट पर स्टोरेज की जरूरत होती है जिसे वेब होस्टिंग कहा जाता है । इंटरनेट पर ऐसे बहुत से वेबसाइट हैं , जहाँ से आप काफी कम कीमत पर वेब होस्टिंग परचेस कर सकते हैं , जिस में से goviralhost.com एक बढ़िया वेबसाइट है , जहाँ से आप ₹49 प्रति माह की प्राइस पर अपने लिये बढ़िया cPanel के साथ वेब होस्टिंग परचेस कर सकते हैं ।
3. अपडेट नेमसर्वर : यदि आपने वेबसाइट होस्टिंग और डोमेन नेम अलग-अलग वेबसाइट से परचेस किया है , तो ऐसे स्तिथी में आपको अपने डोमेन नेम के साथ अपना होस्टिंग सर्वर को लिंक करना होता है , तभी आपका वेब होस्टिंग आपके डोमेन नेम के साथ काम करेगा ।
वेब होस्टिंग को डोमेन नेम के साथ कनेक्ट कैसे करें उसकी जानकारी आपको YouTube पर अनेकों वीडियोस मिल जायेगी और अगर आपने डोमेन और होस्टिंग एक ही वेबसाइट से परचेस किया है , तो आपको इस स्टेप को फॉलो करने की जरूरत नहीं है ।
Download Merry Christmas Wishing Script
Merry Christmas Wishing Website बनाने के लिये आपके पास Merry Christmas की Wishing Script होनी चाहिये , जो यह आपको इंटरनेट पर काफी आसानी से मिल जाता है । अगर आप Merry Christmas की Wishing Script हमसे लेना चाहते हैं , तो इसके लिये आपको कुछ पैसे देने होंगे और यह स्क्रिप्ट हाई क्वालिटी की स्क्रिप्ट है , जो कि प्रीमियम वर्जन में है ।
इस स्क्रिप्ट को आप नीचे दी गई Buy Script के बटन पर क्लिक करके आप इस स्क्रिप्ट को परचेस कर सकते हैं और अगर आप इस स्क्रिप्ट का डेमो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Demo Script बटन पर क्लिक करके इस स्क्रिप्ट की डेमो भी देख सकते हैं ।
Merry Christmas Wishing Website बनाने की प्रक्रिया
Merry Christmas Wishing Script इंस्टॉलशन की प्रक्रिया हमने नीचे बताई हुई है ।
1. पहले आप कोई सा एक ब्राउजर में अपने cPanel को ओपन करके लॉगिन करें ।
2. उसके बाद आप File Manager के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
3. अब आप public_html के ऊपर क्लिक करें ।
4. उसके बाद आप जिस रुट पर इस स्क्रिप्ट को इनस्टॉल करना चाहते हैं उस रुट फोल्डर को ओपन करें ।
5. इसके बाद टॉप ऊपर में दी गई Upload ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें ।
6. अब आप यहाँ पर Merry Christmas Wishing Script को अपलोड कर दीजिये ।
7. स्क्रिप्ट अपलोड कर लेने के बाद वापस बैक जायेंगे ।
8. उसके बाद स्क्रिप्ट फाइल के ऊपर राइट क्लिक करके स्क्रिप्ट को एक्सट्रेक्ट कर लीजिये ।
9. इसके बाद आप स्क्रिप्ट फाइल पर राइट क्लिक करके Main Zip फाइल को डिलीट कर दीजिये ।
अब आप नये टैब में अपने डोमेन को ओपन करें , और आप देखेंगे कि आपका स्क्रिप्ट सुक्सीसफुल्ली इनस्टॉल हो जायेगी ।
विशिंग वेबसाइट पर विज्ञापन कैंसे लगायें
विशिंग स्क्रिप्ट इनस्टॉल कर लेने के बाद अब हम बात करते हैं कि अपने विशिंग वेबसाइट पर विज्ञापन कैसे लगाते हैं ताकि इससे कुछ कमाई हो सके । तो हमने इसकी जानकारी नीचे बताई हुई है आप उन्हें फॉलो कीजिये ।
1. आप दी गई स्क्रिप्ट फाइल में से पहले index.php फाइल को एडिट करें ।
2. उसके बाद आप यहाँ अपने कीबोर्ड पर Cont. + F दबायें , इतना करते ही आपके सामने टॉप राइट कॉर्नर पर एक सर्च बॉक्स ओपन होगी , तो आप वहाँ पर <!--- ads here 300×50 --> टैग को फाइंड करें ।
3. <!--- ads here 300×50 --> टैग आपको जहाँ पर भी मिलेगी वह हाईलाइट हो जायेगी , तो आपको इस टैग को डिलीट कर देना है और इसकी जगह पर अपनी एड्स का कोड पेस्ट कर देना है । ( यह टैग आपको index.php File में टोटल तीन बार मिलेगी , तो आपको इन तीनों जगह पर अपना ads code पेस्ट कर देनी है । ) उसके बाद ऊपर राइट साइड में दी गई ऑप्शन Save के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे सेव कर लेना है ।
4. इसके बाद आप ready.php फाइल को एडिट करें ।
5. अब यहाँ पर वही प्रक्रिया को दोबारा करें <!--- ads here 300×50 --> को फाइंड करें और इसकी जगह पर अपना एड्स कोड पेस्ट करें ।
6. उसके बाद आप wish.hindisahayata.in को सर्च करें , और इसकी जगह पर आपको अपनी वेबसाइट लिंक के साथ रिप्लेस कर दीजिये ।
7. इसके बाद आप ऊपर दी गई Save के ऑप्शन पर क्लिक करके इस फ़ाइल को भी सेव कर लेनी है ।
अब आपका Merry Christmas Wishing Script Successfully पूरी तरह से इनस्टॉल हो जायेगी ।
आप अपना विशिंग स्क्रिप्ट सोशल मीडिया जैसे कि WhatsApp , फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने वेबसाइट लिंक को वायरल कर सकते और आपका लिंक जितना ज्यादा वायरल होगा , आपकी इनकम उतनी ही ज्यादा होगी ।
उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी , अगर आपको अभी भी कोई चीज समझ नहीं आई हो और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।
Post a Comment