बैंक लोन कई प्रकार के होते हैं। अलग अलग उद्देश्य के लिये अलग अलग प्रकार के लोन होते हैं। इन लोन को लेने की प्रक्रिया, योग्यता अलग अलग होती हैं वहीं इनकी ब्याज दर भी एक दूसरे प्रकार के लोन से अलग होती है। विभिन्न प्रकार के लोन में पर्सनल लोन (Personal Loan) भी होता है। जिसे कोई भी व्यक्ति अपने पर्सनल काम के लिये ले सकता है। इस लोन से लिये गये पैसे का इस्तेमाल वो किसी भी काम के लिये कर सकते है। आइये जानते हैं कि पर्सनल लोन (Personal Loan) क्या होता है और आप पर्सनल लोन कैसे ले सकते हो ।
Personal Loan क्या है ?
जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि ये लोन अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिये लिया जाता है। पर्सनल लोन बहुउद्देशीय लोन होता है। इसका इस्तेमाल आप किसी भी कार्य जैसे शाॅपिंग, घर खरीदना, बच्चों की फीस भरना, गाडी खरीदना, मोबाइल खरीदना या अन्य किसी भी काम के लिये किया जाता है। पर्सनल लोन आप 50 हजार रूपये से 5 लाख रूपये तक ले सकते हैं। आप इस पैसे का किया करते हैं बैंक को इससे कोई मतलब नही होता है ।
पर्सनल लोन (Personal Loan) कम समय में आसानी से मिल जाता है इसके लिये आपको कोई गारण्टी की आवश्यकता नही पडती है। लेकिन इसकी ब्याज दर अन्य प्रकार के लोन से ज्यादा होती है। अगर आपको आकस्मिक पैसे की आवश्यकता पडी है तो आप पर्सनल लोन के लिये आवेदन कर सकते हैं।
पर्सनल लोन (Personal Loan) किसी भी बैंक या आर्थिक सस्था द्वारा दिया जाने वाला वह लोन है जिससे आप अपनी सभी वित्तीय जरूरते पूरा कर सकते हो। ये लोन आसानी से और कम समय में मिल जाता है। इस लोन के लिये आपको अन्य लोन की अपेक्षा कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। वहीं औपचारिकताऐं अन्य प्रकार के लोन से कम होती है। लेकिन वित्तीय सलाहकारों द्वारा इसे असुरक्षित लोन मान लिया गया है और बेहद आवश्यकता वाली स्थिति में ही पर्सनल लोन लेने की सलाह दी जाती है।
Personal Loan कैंसे लें ?
बैंक ज्यादा सैलरी वाले व्यक्तियों को स्वंय ही इस लोन को लेने के लिये आमंत्रित करती है। यदि बैंक आपको खुद ही लोन लेने के लिये कह रही हो तो ऐसी स्थिति में आपको लोन आसानी से मिल जाता है। क्योंकि बैंक पहले ही आपकी योग्यता माप लेती है और उसी के हिसाब से आपको आमंत्रित करती है।
वहीं अगर आप अपनी जरूरतों के लिये बैंक में पर्सनल लोन के लिये आवेदन कर रहे हैं तो आपको इसमें थोडा समय लग सकता है। पर्सनल लोन आपकी सैलरी के हिसाब से दिया जाता है। आपकी जितनी अच्छी सैलरी होगी आपको उतना ज्यादा ही लोन दिया जा सकता है। पर्सनल लोन लोन लेने के लिये आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिये। अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा है तो आपको आसानी से लोन मिल जाऐगा। जानिये सिबिल स्कोर क्या होता है।
जिस बैंक में आपका सैलरी अकाउण्ट है उसी बैंक से पर्सनल लोन लेना ज्यादा आसान रहता है। पर्सनल लोन लेने के लिये आपको बैंक में पहचान का प्रमाण व पते का प्रमाण जमा कराना होता है। इसके साथ ही आपको कुछ सम्पत्ति बैंक को गिरवी रखनी होती है। दस्तावेजों के साथ आपको अपनी सैलरी स्लिप व अपने जाॅब की जानकारी भी बैंक को देनी होती है। अगर आप पर्सनल लोन को सही समय पर नही चुका पाते हो तो बैंक आपकी सम्पत्ति को अधिकृत कर सकती है।
Personal Loan का ब्याज कितना होता है ?
पर्सनल लोन पर ब्याज रेट बाकी लोन से ज्यादा रहता है। या यू कहें कि पर्सनल लोन पर ब्याज दर सबसे ज्यादा रहता है तो गलत नही होगा। ये ब्याज दर फिक्स ब्याज दर और फ्लोटिंग ब्याज दर के आधार पर होता है। वर्तमान में पर्सनल लोन की ब्याज दर 15 से 24 फीसदी के आसपास है।
Personal Loan के फायदे
1. पर्सनल लोन अचानक आई जरूरत के लिये फायदेमंद है।
2. पर्सनल लोन कम समय में और आसानी से हो जाता है।
3. पर्सनल लोन के लिये अन्य लोन की अपेक्षा कम कागजों की आवश्यकता होती है।
4. पर्सनल लोन से लिये पैसे का इस्तेमाल आप कैसे कर रहे हो बैंक को इससे कोई मलतब नही होता है।
5. पर्सनल लोन के लिये किसी भी प्रकार की गारण्टी की आवश्यकता नही होती है आपकी सैलरी ही आपकी गारण्टी होती है।
2. पर्सनल लोन कम समय में और आसानी से हो जाता है।
3. पर्सनल लोन के लिये अन्य लोन की अपेक्षा कम कागजों की आवश्यकता होती है।
4. पर्सनल लोन से लिये पैसे का इस्तेमाल आप कैसे कर रहे हो बैंक को इससे कोई मलतब नही होता है।
5. पर्सनल लोन के लिये किसी भी प्रकार की गारण्टी की आवश्यकता नही होती है आपकी सैलरी ही आपकी गारण्टी होती है।
Personal Loan के नुकसान
1. पर्सनल लोन में ब्याज दर अन्य लोन की अपेक्षा ज्यादा लगता है।
2. पर्सनल लोन आपकी सैलरी के हिसाब से दिया जाता है अगर आपकी सैलरी कम हैं तो आपको कम लोन दिया जाऐगा।
3. पर्सनल लोन में आपको कुछ न कुछ बैंक के पास गिरंवी रखना होता है।
4. पर्सनल लोन लेने के लिये आपको पहले प्रोसेसिंग फी व अन्य फीस के नाम पर करीब 1000 रूपया खर्च करना होता है।
2. पर्सनल लोन आपकी सैलरी के हिसाब से दिया जाता है अगर आपकी सैलरी कम हैं तो आपको कम लोन दिया जाऐगा।
3. पर्सनल लोन में आपको कुछ न कुछ बैंक के पास गिरंवी रखना होता है।
4. पर्सनल लोन लेने के लिये आपको पहले प्रोसेसिंग फी व अन्य फीस के नाम पर करीब 1000 रूपया खर्च करना होता है।
Personal Loan लेने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें
1. पर्सनल लोन एक मंहगा लोन हैं इसलिये अधिक आवश्यकता पर ही पर्सनल लोन लें।
2. अगर आप पर्सनल लोन लेने जा रहे हैं तो पहले अलग-अलग बैंको की ब्याज दर पता कर लें।
3. अगर आपके पास एक स्थाई जाॅब/बिजनिस है तभी आप पर्सनल लोन के लिये आवेदन करें अन्यथा इससे बचें।
4. पर्सनल लोन लेने से पहले फीस व अन्य खर्चाें के बारे में अलग अलग बैंक से पता करें।
5. पर्सनल लोन लेते समय ऐंजेन्टो से सावधान रहे उनकी बातो में न आये आप जोखिम में पड सकते हैं।
6. पर्सनल लोन लेने लिये बैंक या वित्तीय सस्था के डीएसए से सम्पर्क करें वो आपको सही जानकारी देगा और लोन करवानें में आपकी मदद भी करेगा।
2. अगर आप पर्सनल लोन लेने जा रहे हैं तो पहले अलग-अलग बैंको की ब्याज दर पता कर लें।
3. अगर आपके पास एक स्थाई जाॅब/बिजनिस है तभी आप पर्सनल लोन के लिये आवेदन करें अन्यथा इससे बचें।
4. पर्सनल लोन लेने से पहले फीस व अन्य खर्चाें के बारे में अलग अलग बैंक से पता करें।
5. पर्सनल लोन लेते समय ऐंजेन्टो से सावधान रहे उनकी बातो में न आये आप जोखिम में पड सकते हैं।
6. पर्सनल लोन लेने लिये बैंक या वित्तीय सस्था के डीएसए से सम्पर्क करें वो आपको सही जानकारी देगा और लोन करवानें में आपकी मदद भी करेगा।
Post a Comment