Ram Navami | Chaitra Navratri | Wishing Website Kaise Banaye

आज के इस जानकारी पर हम आपको Ram Navami Wishing Website बनाना बतायेंगे साथ ही आप लोगों को Ram Navami | Chaitra Navratri की Wishing Script Free में प्रोवाइड करेंगे । तो आप नीचे दी गई सभी स्टेप्स को फॉलो करें , जिसकी मदद से आप आसानी से RamNavami Wishing Website को बना सकते हैं ।

  • Download Ram Navami Wishing Script
  • ब्लॉगर पर ब्लॉग बनायें
  • Script Installation

Download Ramanavami Wishing Script

Ramnavami Wishing Website बनाने से पहले आपके पास राम नवमी की विशिंग स्क्रिप्ट होना जरूरी है , तभी आप इस वेबसाइट को बना सकेंगे । हमने Ram Navami की Wishing Script आपको लोगों के लिये यहाँ फ्री प्रदान किया है , जिसे आप नीचे दी गई Download बटन पर क्लिक करके इस Wishing Script को आसानी से Download कर सकते हैं और अगर आप इस Wishing Website का डेमो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई Demo बटन पर क्लिक करके इस विशिंग स्क्रिप्ट की डेमो भी देख सकते हैं ।

Previews  Download

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनायें

RamNavami Wishing Script Download कर लेने बाद रामनवमी विशिंग स्क्रिप्ट की डेटा रखने के लिये हमें इंटरनेट पर स्टोरेज की जरूरत होती है । तो हम यहाँ Blogger.com की मदद से विशिंग स्क्रिप्ट को ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाकर अपने विशिंग स्क्रिप्ट को इनस्टॉल करेंगे । ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाया जाता है ? चलिये इसे हम नीचे विस्तार से जानते हैं ।
1. ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिये पहले आप ब्राउजर में blogger.com को ओपन करें ।
2. अब आप यहाँ पर अपने जीमेल आईडी की मदद से लॉगिन कर लीजिये और अगर आपने इससे पहले ब्लॉगर ब्लॉग बना चुके हैं तो आपको यहाँ पर साइनइन करने की जरूरत नहीं है ।
3. अब आप लेफ्ट साइड दी गई मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
4. अब यहाँ पर आपके ब्लॉग लिस्ट के ड्राप डाउन मेनू में से आप सबसे नीचे New Blog... के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
5. इसके बाद यहाँ पर आप अपने ब्लॉग का टाइटल टाइप करें और नीचे NEXT के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

6. अब आप अपने ब्लॉग का एड्रेस टाइप करें , जो भी आप बनाना चाहते हैं उसके बाद नीचे SAVE के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
इतना करते ही आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर बन जायेगा ।
 

Ramanavami Wishing Script Installation

ब्लॉगर पर ब्लॉग बना लेने के बाद अब हम बात करते हैं स्क्रिप्ट इंस्टालेशन की । स्क्रिप्ट इनस्टॉल करने के लिये आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।
1. ब्लॉगर पर ब्लॉग बना लेने के बाद आप Theme के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
2. अब आप यहाँ पर तीसरे नम्बर पर दी गई Pink वाली थीम को अप्लाई कर दीजिये ।
3. इसके बाद CUSTOMIZE के साइड में जो आइकॉन दिया है आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
4. उसके बाद Switch to first generation Classic theme के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
5. अब आप SWITCH WITHOUT A BACKUP के ऑप्शन पर क्लिक करें । ( इससे आपका थीम जो है वह क्लासिक थीम में कॉवर्ट हो जायेगी ।)
6. अब आप EDIT HTML के साइड में जो आइकॉन दिया है आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
7. इसके बाद आप Change NavBar के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
8. उसके बाद आप यहाँ Blue ऑप्शन की जगह पर आप Off वाली ऑप्शन को सिलेक्ट करें और नीचे SAVE के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
9. इसके बाद आप EDIT HTML के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
10. अब यहाँ पर आप इन सभी सोर्स कोड को सिलेक्ट करके इन सभी कोड को डिलीट कर दीजिये ।
11. आपने जो स्क्रिप्ट जिप फॉरमेट में डाउनलोड किया है , उस zip फ़ाइल को एक्सट्रेक्ट करें और वहाँ पर आपको एक txt फ़ाइल पर एक कोड मिलेगी आप उन सभी कोड को किसी भी नोटपैड की मदद से कॉपी करें और यहाँ पर आप उन सभी कोड को पेस्ट कर दीजिये ।
12. इसके बाद यहाँ राइट कॉर्नर में आपको सेव का आइकॉन मिलेगा , आप उसके क्लिक करके इस थीम को सेव कर दीजिये इससे आपका थीम सेव हो जायेगा ।

अब आप नये टैब पर अपना ब्लॉग ओपन करें और आप देखेंगे कि आपका RamNavami Wishing Script Successfully Installed हो जायेगी ।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी , अगर आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो और आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें ।।


Article Source From Hindi Sahayata

0/Post a Comment/Comments