अगर आप अपने Blogger Blog पर अपने Main Domain Name के Subdomain Ke Sath Connect करना चाहते हैं तो आज के इस जानकारी पर हम आपको बताने वाले हैं कि आप Subdomain ke Sath Blogger ko Kaise Setup कर सकते हैं और इससे आप एक ही Domain Name से जितनी चाहें उतनी वेबसाइट बना सकते हैं ।
SubDomain Ko Blogger Ke Sath Setup Kaise Kare
Blogger को Subdomain Ke Sath Connect करने के लिये हम यहाँ आपको दो मेथड्स बतायेंगे , इन दोनों मेथड्स में से आपको जो भी मेथड इजी लगता है आप उस मेथड की मदद से अपने SubDomain Ko Blogger Ke Sath Connect कर सकते हैं ।- Control Panel
- Domain Provider
Connect SubDomain With Blogger Using cPanel
cPanel की मदद से Subdomain Ko Blogger Ke Sath Setup करने के लिये आप नीचे बताई गई जानकारी को फॉलो कीजिये ।
1. पहले टैब में आप blogger.com को ओपन करें ।
2. दूसरे टैब में आप अपने cPanel पर लॉगिन कर लीजिये ।
3. ब्लॉगर वाली टैब पर आप Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
4. उसके बाद Publishing के ऑप्शन में से आप Custom domain के ऊपर क्लिक करें ।
5. इसके बाद आप यहाँ अपने main domain से पहले अपने subdomain. टाइप करें ( Example : subdomain.domain.com , ramnavami.hindisahayata.com ) और नीचे SAVE के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
6. सेव के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Error Show होगी तो आपको यहाँ परेशान होने की जरूरत नहीं है , आप इस टैब को ऐसे ही छोड़ दीजिये और दूसरी टैब कंट्रोल पैनल पर वापस जाकर लॉगिन कर लीजिये ।
7. कंट्रोल पैनल पर लॉगिन कर लेने के बाद आप Domain के ऑप्शन पर दी गई SubDomain के ऊपर क्लिक करें ।
8. अब आप यहाँ पर जो SubDomain बनाना चाहते हैं जो आपने अभी ब्लॉगर पर बनाया है उस SubDomain को यहाँ टाइप करें और नीचे Create के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
9. SubDomain बना लेने के बाद आप वापस जायेंगे और अपने कंट्रोल पैनल पर Zone Editor के ऑप्शन को फाइंड करें यह आपको Domain के ऑप्शन पर मिल जायेगा , तो आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
10. अब आप यहाँ उस डोमेन को सिलेक्ट करें जिसका Subdomain आपने बनाया है और उसके सामने दी गई ऑप्शन Manage के ऊपर क्लिक करें ।
11. अब आप यहाँ पर अपने SubDomain को पूरा टाइप करके सर्च करें ।
12. यहाँ पर जितना भी आपका SubDomain यहाँ पर फाइंड हुआ है आप उन सभी SubDomain को डिलीट कर दीजिये । ( यहाँ पर आपका SubDomain अधिकतम दो मिलेंगे आपको उन दोनों को डिलीट कर देनी है । )
13. अब आप यहाँ पर CNAME रिकॉर्ड ऐड करें , रिकॉर्ड ऐड करने के लिये आप Add Record के साइड में दी गई ड्रॉप डाउन में से आप Add CNAME Record के ऊपर क्लिक करें ।
14. अब आप वापस ब्लॉगर पर जायें , जहाँ पर SubDomain को सेटअप करते समय Error आ रहा है ।
15. अब यहाँ नीचे इमेज को देखकर इस प्रकार से सेटिंग्स करें ।
1. यहाँ Name के ऑप्शन में अपना SubDomain टाइप करें , और Destination के ऑप्शन में आप ghs.google.com टाइप करें ।
2. वापस ब्लॉगर पर जायें और Name के रिकॉर्ड को कॉपी करें और कंट्रोल पैनल पर जाकर Name रिकॉर्ड पर पेस्ट करें ।
3. वापस ब्लॉगर पर जाकर Destination के रिकॉर्ड को कॉपी करें उसके बाद वापस कंट्रोल पैनल में जाकर आप Destination के रिकॉर्ड में पेस्ट करें ।
4. अब आप यहाँ कंट्रोल पैनल में इन दोनों रिकॉर्ड्स को सेव कर दीजिये ।
5. इसके बाद वापस ब्लॉगर पर जायेंगे और यहाँ पर नीचे SAVE के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इससे आपका SubDomain Ke Sath Connect हो जायेगा । ( नोट : ध्यान रहे SubDomain को Blogger Ke Sath Connect होने में लगभग 1 घण्टे का समय लगता है । )
तो यह था एक तरीका Blogger Ko SubDomain Ke Sath Setup करने की । अब हम बात करते हैं कि Blogger Ko SubDomain Ke Sath Domain Provider Website की मदद से Kaise Connect Kare ?
Setup SubDomain With Blogger Via Domain Provider
Domain Provider की मदद SubDomain Ko Blogger Ke Sath Connect करने के लिये पहले आप अपने डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट में जाकर लॉगिन करें ।
1. आपका डोमेन प्रोवाइडर चाहे जो भी हों लेकिन प्रक्रिया एक जैसा ही है जैसे कि हमारा डोमेन godaddy.com पर है , तो हम पहले godaddy.com पर लॉगिन कर लेते हैं ।
2. अब My Account के आइकॉन पर क्लिक करें ।
3. इसके बाद आप My Products के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
4. अब आप अपने डोमेन के सामने दी गई ऑप्शन Manage DNS के ऊपर क्लिक करें ।
5. उसके बाद आप Add के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
6. अब यहाँ आप Type के ऑप्शन में CNAME को सिलेक्ट करें , Host के ऑप्शन में आप ghs.google.com टाइप करें और नीचे SAVE के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
7. उसके बाद आप जायेंगे blogger.com पर और Settings के ऑप्शन को ओपन करें ।
8. इसके बाद आप Publishing के ऑप्शन में Custom Domain के ऊपर क्लिक करें ।
9. अब आप यहाँ पर अपने SubDomain को टाइप करें जो आपने डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट पर टाइप किया था और नीचे SAVE के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
आपका SubDomain Blogger Ke Sath सुक्सीसफुल्ली कनेक्ट हो जायेगी , लेकिन इसमें आपको लगभग 1 घंटे तक का वैट करना होता है ।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी समझ में आ गई होगी , अगर आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें ।
Post a Comment