आज के इस जानकारी पर हम आपको बताने वाले हैं कि Phonepe , Google Pay और Paytm इन तीनों में से आपके लिये कौन सा इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर है । Which is Better Google Pay Vs Phonepe Vs Paytm तो इसकी पूरी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है आप उन जानकारी को फॉलो कीजिये जिसकी मदद से आप जान सकते हैं कि Phonepe , Google Pay Aur Paytm इन तीनों में से आपके लिये कौन सा इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर है ।
Google Pay , Phonepe और Paytm में कौन सा बेहतर है
PhonePe Google Pay Aur Paytm यह तीनों ही UPI को सपोर्ट करते हैं । यानी कि आप इन तीनों में ही अपने बैंक एकाउंट को लिंक करके , बिना किसी चार्जेस के कहीं भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं । इन तीनों में से Phonepe और Paytm में वॉलेट मिलता है जबकि Google Pay में आपको वॉलेट नहीं मिलता है ।
Google Pay
अगर हम बात करें Google Pay की तो Google Pay Google का अपना एप्पलीकेशन है , जो पहले Tez नाम से लौंच किया गया था और उसके बाद में इसका नाम चेंज कर दिया गया है । Google Pay में आपको हाई सिक्योरिटी मिलती है इसमें फ्रॉड होने के चान्सेस न के बराबर होते हैं । गूगल पे में रेलवे टिकट बुक करने पर , बिजली का बिल पे करने पर या अमाउंट ट्रांसफर करने पर काफी ऑफर्स मिलते हैं , साथ ही आपको कैश मोड मिलता है , इससे आप किसी भी मरचेंट को पेमेंट कर सकते हैं । गूगल पे में आप एक साथ कई बैंक एकाउंट को लिंक जिसकी वजह से बैंक एकाउंट को मैनेज करने में आपको काफी इजी हो जाता है ।
गूगल पे में दो विंग्स पॉइंट है : पहला तो यह कि आपको किसी तरह का वॉलेट नहीं मिलता है यानी कि आप कहीं भी पैसे ट्रांसफर करेंगे तो वह डायरेक्टली आपके बैंक एकाउंट से कट होंगे क्योंकि वॉलेट इसमें नहीं दिया गया है ।
दूसरा विग पॉइंट में इसका यूजर इंटरफेस इसका थोड़ा हार्ड है , इसको समझने में आपको थोड़ा टाइम लग सकता है ।
Phonepe
Phonepe में आपको काफी फैसिलिटीस मिलती है , यह UPI को भी सपोर्ट करता है और इसमें आपको वॉलेट भी मिलता है । इसमें आप मोबाइल फोन रिचार्ज करने से लेकर गोल्ड भी परचेस कर सकते हैं । इससे आप क्रेडिट कार्ड का बिल भी पे कर सकते हैं । इसमें भी आपको तरह-तरह से ऑफर्स दिये जाते हैं , इसमें आप को वॉलेट भी मिलता है जिसमें आप पैसे भी ऐड कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आप उसे स्पेंड भी कर सकते हैं ।
सिक्योरिटी के मामले में फोन पे काफी अच्छा है , इसकी सिक्योरिटी वाकई दमदार है , और इसमें फ्रॉड होने के चान्सेस काफी कम होते हैं । इसमें आपको टिकिट सपोर्ट और कॉल सपोर्ट दोनो दिये जाते हैं यानी आप ट्रांजेक्शन कर रहे हैं वह फेल्ड हो जाता है , या कोई प्रॉब्लम आ जाती है तो आप टिकट क्रिएट कर सकते हैं या आप कॉल भी कर सकते हैं ।
Paytm
अब हम बात करते हैं Paytm की Paytm में आपको UPI Support वॉलेट और शॉपिंग का भी ऑप्शन मिलता है । इसमें आप अपने बैंक एकाउंट को लिंक कर सकते हैं , उससे कहीं भी बिना किसी चार्ज के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं और वॉलेट में भी अमाउंट ऐड कर सकते हैं ।
अगर हम बात करें Paytm की सिक्योरिटी की तो , सिक्योरिटी काफी कमजोर है , कई बार अपने इसकी डेटा लीक होने की खबरें सुनी होगी ।
Google Pay , Phone और Paytm इनमें से कौन बेहतर है
तो हम रिकमण्ड करते हैं Phonepe , फोन पे काफी सिक्योर भी है एजी भी है और इसमें आपको सभी तरह के ऑप्शन भी मिलते हैं । Google Pay मैं इसलिये रिकमण्ड नहीं करूँगा , क्योंकि इसमें वॉलेट नहीं है , दूसरी इसका यूजर इंटरफेस थोड़ा हार्ड है तीसरे अगर उस कोई प्रॉब्लम आ जाती है तो उसमें सपोर्ट थोड़ा मुश्किल से मिलता है ।
Paytm में इसलिये रिकमण्ड नहीं करूँगा क्योंकि इसकी सिक्योरिटी ज्यादा अच्छी नहीं है , और पूरे बैंक एकाउंट को इसके साथ लिंक कर देना खतरे से खाली नहीं है । लेकिन Paytm का आप सिर्फ वॉलेट यूज कर सकते हैं , यह आपके लिये सही है , इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है , लेकिन Paytm के साथ अपने बैंक एकाउंट को लिंक कर देना यह बिल्कुल भी सही नहीं है ।
उम्मीद है कि आपको हमारी द्वारा बताई गई जानकारी समझ में आ गई होगी , अगर आपको अभी भी कोई चीज समझ नहीं आया हों और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं या फिर आप हमारी फोरम वेबसाइट Hindi Sahayata Community पर जाकर अपने सभी सवालों का जवाब पा सकते हैं ।
Post a Comment