Truecaller App Kya ? Truecaller एप्प काम कैसे करता है ?

Truecaller नाम तो सुना ही होगा या फिर आप इसका इस्तेमाल भी करते होंगे । अभी यहाँ Truecaller को लेके हाल में एक न्यूज आयी है की Truecaller बिना यूजर के परमिशन के बिना यूजर को बताये उनके फोन से एक मैसेज भेज रहा है UPI रजिस्ट्रेशन के लिये ।
अब यहाँ Security और प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर कई सारे सवाल सामने आते हैं कि :
हमें Truecaller App को इस्तेमाल करना चाहिये ? क्या Truecaller App Safe है ? क्या Truecaller हमारे डेटा का गलत इस्तेमाल कर रहा है ?

  1. Truecaller App काम कैसे करता है ?
  2. कैसे यह हमारे डेटा को चुराता है ? 
  3. Truecaller App पैसे पैसे कमाता है ?

कई सारे सवाल आपके भी मन में होंगे ?
           तो आज इस पोस्ट पर मैं आपको Truecaller App बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ और आपको आईडिया हो जायेगा और आपको  पता चल जायेगा की क्या हमें Truecaller App का इस्तेमाल करना चाहिये या फिर नहीं ?

Truecaller क्या है ?

सबसे पहले हम बात करते हैं कि Truecaller क्या है ? और यह कैसै काम करता है ?

Truecaller एक मोबाइल App जो कि Unknown  नम्बर से  कॉल आने पर यानी कि अनजान नम्बर से आपके फोन पर कोई कॉल आता है और आपके पास वो नम्बर सेव नहीं है और आपको नहीं पता कि यह किसका नम्बर है ? तो Truecaller उस नम्बर को Show कर देता है और बता देता है की यह नम्बर से कॉल आया है और बता देता है कि कॉल करने वाले का ये नाम है ।  

इसके अलावा यहाँ पर इस App की मदद से आप Easily Call Block कर सकते हैं और साथ में SMS को भी Block कर सकते हैं ।

Truecaller काम कैंसे करता है ?

Truecaller यहाँ पर Crowd Source का इस्तेमाल करता है ।

    Crowd Source का सिम्पल मतलब होता है यह App हम से ही डेटा लेते हैं, हम जैसे यूजर से हमारे स्मार्टफोन से सारी डिटेल्स लेते हैं और यही डिटेल्स को हम लोगों को या सभी यूज़र्स और हम जैसे यूजर के लिये इन्हीं डेटा को इस्तेमाल करते हैं ।
         जब आप अपने फ़ोन में Truecaller App को install करते हैं और जैसे ही आप इसे install करते हैं और इसके बाद इसे ओपन करते हैं तो सबसे पहले यह आपसे आपको फोन नम्बर मांगता है आपका नाम मांगता है । आपका डिटेल्स मांगता है ।  एक्स्ट्रा डिटेल्स मांगता है ।


इसके साथ आपके फोन की जो परमिशन है जैसे Contact Number को एक्सेस करने की परमिशन मांगता है ,,,, तो जैसे जैसे कि आप इस परमिशन को Allow कर देते हो तो आपके फोन में जितनी भी Contact number है वो सभी contact number Truecaller के सर्वर पर स्टोर हो जाता है यानी कि  Truecaller App के Server पर save हो जाता है । 

तो इसी तरह जितने लोगों ने Truecaller App को Install किया है और परमिशन दिया उन सारे Users के Contact number को अपने Server पर Save / Store कर लेता है ।
        अगर कोई भी यूजर unknown Number से call करता है और जिसने कॉल किया है उसने Truecaller App को install कर रखा है तो वह जो number है सबसे पहले Truecaller App के Data Bas पर चेक होता है ,,,,, और यह Number Truecaller App Users  के Contact में Save है या नहीं ? अगर है तो किस नाम से सेव है ? और वही  नाम को आपके मोबाइल के Screen पर Showर देता है ।
तो इस तरह से Truecaller App काम करता है ।  

        तो यहाँ पर हाल में Truecaller App को लेकर एक न्यूज सामने आई है कि Truecaller App आपको बिना बताये आपके फोन से एक SMS भेज रहा है ICICI Bank UPI Registration के लिये  जो कि बहुत ही शॉकिंग बात है । मतलब बिना आपको बताये आपके फोन से ही SMS भेजा जा रहा है और यह काम Truecaller App कर रहा है । और इस बात को Officially Truecaller ने भी यह Confirm किया है एक Twitte करके । जहाँ पर यह बताया गया है कि ये एक Bulk App के अन्दर जिसे अब fix कर दिया गया है ।  अब भले ही इस bulk को इस Error को fixed कर दिया गया है । लेकिन यहाँ पर Security के खिलाफ़ एक सवाल जरूर आता है कि -

  1. आखिर में यह App कैंसे sms भेज सकता है हमारे फोन से ?  
  2. कैंसे आपके फोन से कॉल कर सकता है ?

इन सभी सवालों का जवाब है वो है Truecaller App के परमिशन के । जब आप भी Truecaller App को install करते जो और उसे ओपन करते हो तो सबसे पहले यह app आपके मोबाइल पर परमिशन मांगता है ।  और यहाँ पर कई तरह के परमिशन होते हैं ।
जिसमें सबसे पहले आता है : 

call logs कॉल log का सिम्पल मतलब है कि - आप किसको कॉल कर रहे हो ? किसका फोन आपके पास आ रहा है ? आप कितनी देर बात कर रहे हो ?
           अगर आप इसकी परमिशन दे देते हो Truecaller App को
तो यह जो सारा डेटा है , आपकी सारी डिटेल्स हैं ।
जैसे - फोन नम्बर , किससे कितनी बात की ? किसने आपको कॉल किया ? किससे कितनी देर बात की ? जो भी सारी डिटेल्स हैं वे सभी डिटेल्स Truecaller App के सर्वर पे स्टोर हो जाता है ।

Make And Manage Phone Calls

इसके बाद अगले परमिशन की करें तो वो आपको Truecaller App के अन्दर मिलेगा  "make and Manage Phone Calls"  अगर आप अपने फोन पर इस परमिशन को allow करते हो तो Truecaller App आपके फोन पर जितने भी Phone Calls हैं उन्हें अपने हिसाब से manage कर सकता है साथ मे आपके फ़ोन से फोन भी कर सकता है ।

Contact Access


उसके बाद अगला परमिशन "Contact Access" अगर आप इस परमिशन को Allow करते हैं तो Truecaller के पास Access आ जाता है परमिशन आ जाता है कि वो आपके फ़ोन के Contact Number को Access कर सकता है । आपके मोबाइल पर जो भी Contact number Save हैं उन्हें Truecaller अपने सर्वर पर स्टोर कर सकता है ।

Send And View Massege


इसके बाद आपको Truecaller App के अन्दर "Send And View Massege" का परमिशन मिलेगा । जो बहुत ही ज्यादा important Permission होता है ।  अगर आप यहाँ पर इस परमिशन को Allow कर देते हैं तो Truecaller App के पास परमिशन आ जायेगा कि Truecaller App आपके मोबाइल फोन पर आये मैसेज को देख सकता और पढ़ भी सकता है और आपके फोन से मैसेज भी भेज सकता है बिना आपको जानकारी दिये और आपको इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होगा । इसके अलावा यहाँ पर आपको और भी बहुत से परमिशन देखने को मिल जाता है जैसे कि -
Camera हो गया Location,  Microphone जैसे बहुत से परमिशन आपसे मांगते रहता है । अगर आप इस परमिशन को भी यहाँ पर Allow कर देते हो तो यहाँ पर यह जो Truecaller App है आपके फोन के कैमरा को Aacess बिना आपको बताये इसके अलावा आपके लोकेशन भी पता कर सकता है यहाँ पे जो माइक्रोफोन है या फिर उसे भी रिकॉर्ड कर सकता है जो भी आपने बात की है ।
यह सभी जानकारी पता लगा सकता है Truecaller App अगर आपने एक बार इसे परमिशन दे दिया । तो मैं आपको हमेशा यही कहता हूँ कि जब भी कोई भी App Install कर रहे हो उसे कुछ भी परमिशन दे रहे हो तो उसे पढ़ लो की वह App आपको क्या परमिशन मांग रहा है ? और जिस परमिशन की उसे जरूरत हो तो आप वही परमिशन दें ।
तो यहाँ पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपके फोन की पूरी कंट्रोल Truecaller App के पास है और दूसरी बात इन्हीं सब गलतियों की वजह से इन्हीं सभी app परमिशन की वजह से आपका मोबाइल hack होता है, आपके मोबाइल में वायरस आता है और आपके मोबाइल पर जो भी पर्सनल डिटेल्स है वो सब चोरी हो जाता है ।
कहने का मतलब यहाँ पर यह जो सारा काम है वो अब आप ही कर रहे हो और अपनी पर्सनल डिटेल्स चोरी होने और आपके मोबाइल को हैक होने की परमिशन आप ही दे रहे हो ।


अभी भी आपके मन मे सवाल होगा कि हम जो Truecaller App का इस्तेमाल कर रहे हैं वह तो free है, हम तो इसमें कुछ pay नहीं करते इसे कुछ भी पैसे नहीं देते तो आखिर में यह Truecaller App पैसे कैसे कमाता है ? तो यहाँ पर मैं बता दूँ आप हमेशा ध्यान रखना । अगर आप दुनिया मे एक बार आ गये हो तो दुनिया मे कुछ भी चीजें नहीं मिलती । हर चीज के लिये कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है । Same इसी तरह Truecaller App है वह तीन तरीके से पैसे कमाती है और शायद यह जानकर आपको हैरानी होगी कि यह इतने बड़ी Amount में पैसा कमाती है की शायद आप सोच भी नहीं सकते ।
  ◆Premium Features   
सबसे पहले यहाँ पर है Premium Features जैसे आप Truecaller App को ओपन करते हो तो आपको यहाँ पे आपको एक ऑप्शन मिलेगा premium features का या फिर इसे Premium Subscription कह सकते हैं । जहाँ पर आपको एक्स्ट्रा फीचर्स मिलेंगे जहाँ आपको फ्री वाले वर्जन पर देखने को नहीं मिलता । तो यह भी एक मीडियम है जिसके मदद से Truecaller App पैसा कमाती है ।
  ◆Advertisement  
दूसरे तरीके में Truecaller App Google Adsense के Advertisement दिखा कर पैसे कमाता है । आपने देखा होगा जब भी कोई कॉल आता है या फिर आप जब भी Truecaller App को ओपन करते हो या Truecaller App इस्तेमाल करते हो तो वहाँ पर Advertising दिखााया जाता है तो भी यह दूसरा  तरीका है जिससे Truecaller App पैसे कमाती है ।
  ◆Data Sharing  
आज के समय में जहाँ पर हर किसी के पास स्मार्टफोन है, हर कोई इंटरनेट से Connected है ।
तो ऐसे दुनिया में   User Data = Money 
जी हाँ यूजर के डेटा को sell करके उसे बेच के उससे लाखों, करोड़ों, अरबों रुपये छाप सकते हैं शायद आपको इसके बारे में कोई भी आईडिया नहीं होगा ।
और यही काम Truecaller App ही नहीं बल्कि सारी ऑलमोस्ट app करते हैं जैसे -चाहे तो आप facebook  लेले twitter, instagram या फिर आप कोई भी पॉपुलर App ले लो । यह सभी Apps user data को sell करके काफी हद तक बहुत अधिक पैसे कमाते हैं ।

लेकिन कैसे ?
आपने कभी नोटिस किया होगा जब कभी आपके फोन पर कोई कॉल आता है, मैसेज आता है जहाँ पर बताया जाता है कि Home Loan चाहिये , आपको personal loan चाहिये या फिर आपको कई बार बताया जाता है की आपको Credit Cars/Debit Card लेना है । या फिर ऐसे कई सारी चीजें जो आपको पसंद या हाली में आपने इंटरनेट पर Search किये , जिनके बारे में आप ढूंढ रहे हो या फिर खरीदना चाहते हैं...,,  ऐसे चीजें । उनसे रिलेटेड आपके पास कॉल आ जाता है , मैसेज आ जाता है या फिर आप को इंटरनेट और ऐसे Ads दिखाये जाते हैं जो भी आपको पसन्द हैं जो भी चीज आप खरीदना चाहते हो ।
तो आपने कभी सोचा है यह जो सारी चीजें इंटरनेट को य  फिर कोई App को और वेबसाइट को  पंसंद क्या है ?  की हम को पसन्द क्या हम क्या चीज खरीदना चाहते हैं ?  या हम जो भी चीजें खरीदना चाहते हैं ।
★ यह जो सारी चीजें होती है यह सब Data Sharing की मदद से हो पाता है ।
आप इंटरनेट पर पर भी Search करते हो , इंटरनेट पर जो कुछ भी देखते हो या फिर कह लो आपने इंटरनेट पर अपनी इन्फॉर्मेशन दिये हो अपनी पसंद न पसन्द, आप इंटरनेट पर क्या लाइक करते हो क्या डिसलाइक करते हो । यह जो सारी चीजें हैं उनको रखा जाता है ।  और इन्हीं डेटा को किसी Thurd party Apps  या Thurd party वेबसाइट के साथ शेयर किया जाता है Advertising के लिये । और ऐसे में आपके पास कोई कॉल आ जाता है कोई मैसेज आ जाता है जो भी जिसमें आपका इंट्रेस्ट है ।
तो यहाँ पे देखा जाये तो User के Data को भी Sell करके बहुत ज्यादा पैसे कमाया जा सकता है और यह जो चीजें हैं यह ऑलमोस्ट सभी Apps कंपनियाँ या वेबसाइट कंपनी जिनके पास भी user का डेटा है सभी लोग यह काम करते हैं ।

क्या Truecaller App Safe है ?


उसके बाद अगला जो सवाल आता है कि
●क्या हमें Truecaller App का इस्तेमाल करना चाहिये ?
●क्या Truecaller App Safe है ?
देखा जाये तो कोई भी App Safe नहीं है जब भी आप किसी भी App को Install करते हो तो वो आपसे परमिशन मांगता है Data को Read करने के लिये आपके फ़ोन की , जो भी Data है उसे Access करने के लिये ।
अब यहाँ पर वो App या फिर वो कंपनी जिसने भी यह App को बनाया है उस डेटा को उस परमिशन को किस तरीके से इस्तेमाल करती है यह उनके ऊपर डिपेंड है । और यह चीज उन्हें ही पता है ।
यहाँ पर हमारे पास एक ही चारा बचता है जो कि है "Trust" हम यकीन कर सकते हैं कि यह जो है एक बड़ी कंपनी है और यह हमारी परमिशन से हमारे डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं करेगें ।  इसके अलावा हमारे पास कोई दूसरा चारा नहीं है ।
तो क्या हमें Truecaller App को इस्तेमाल करना चाहिये ?
Friends Truecaller App को इस्तेमाल करना न करना यह आपके ऊपर डिपेंड करता है । अगर आपके लिये जो भी इन्फॉर्मेशन हैं, जो भी डेटा आप प्रोवाइड कर रहे हो Truecaller App को या फिर जो भी परमिशन आप Truecaller App प्रोवाइड कर रहे हैं यहाँ पर । और यहाँ पर आपके data का चोरी होने का खतरा है । अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका जो भी डेटा है इसे प्रोवाइड करो बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है Confidential है तो ऐसे में आपको Truecaller App का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये । का फिर कोई भी apps हों जो ऐसी इन्फॉर्मेशन मांगता है तो तो ऐसी जगहों पर आपको अपनी डेटा शेयर नहीं करनी चाहिये किसी भी तरह का App परमिशन नहीं देना चाहिये ।
लेकिन यहाँ पर जो डेटा है बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है बहुत ही Confidential है  और आप इसके साथ कोई भी तरह की Compromise नहीं कर सकते तो ऐसे में भैया आप एक सिम्पल सिम्पल से एक फोन ise कर लो जिसमें किसी भी तरह का इंटरनेट न हों वो सबसे ज्यादा safe और Best होगा ।
तो दोस्तों यह थी Truecaller App के बारे में पूरी जानकारी i hope की आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा अगर हाँ इस जानकारी को शेयर जरूर कर देना ताकि औरों को भी जानकारी मिल सके ।


0/Post a Comment/Comments